कोरोना से निपटने के लिए एसपी ने की बैठक

By: Mar 21st, 2020 12:20 am

रिकांगपिओ-विश्व भर मे तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने तथा इस से बचने के उपायों पर रिकांगपिओ में जागरूकता बैठक का आयोजन पुलिस अधीक्षक किन्नौर एसआर राणा की अध्यक्षता में हुई। बैठक मे पुलिस उप अधीक्षक मुख्यालय  विपन कुमार तथा कई अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। बैठक मे कोरोना वायरस की वर्तमान स्थिति तथा इससे निपटने के लिए आवश्यक उपायों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में अध्यक्ष ने सभी कर्मचारियों को कोरोना वायरस से निपटने संबंधी कई सुझाव दिए। उन्होंने सभी कर्मचारियों को स्वच्छता का ध्यान रखने, दूसरों से मिलते समय हाथ न मिलाने तथा गले मिलने से परहेज करने,  अनावश्यक सफर न करने तथा बिमारी के लक्षण नजर आने पर तुरन्त असपताल जाने की सलाह दी। इसके अतिरिक्त सभी  कर्मचारियों को शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए संतुलित आहार के महत्व के बारे मे भी विस्तार पुर्वक बतलाया गया। इस दौरान 22 मार्च को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित  किए जाने  वाले जनता कर्फ्यु को सफल बनाने बारे भी दिशा निर्देश  दिए।         


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App