कोरोना से बचाव को ओमेक्स रॉयल रेजिडेंसी पूरी तरह सतर्क

By: Mar 26th, 2020 12:06 am

लुधियाना – कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए ओमेक्स रॉयल रेजिडेंसी में पूरी सतर्कता बरती जा रही है। पूरी रॉयल रेजिडेंसी को सैनेटाइज करने एवं इससे बचने के लिए तमाम संसाधनों का उपयोग किया जा रहा है। इसी क्रम में पूरी सोसायटी में सैनेटाइज स्प्रे से सभी जगहों पर छिड़काव लगातार किया जा रहा है। मेंटेनेंस स्टाफ मास्क और गलब्स पहनते हैं और सीढि़यों और खुले ग्राउंड में निरंतर फागिंग किया जा रहा। सोसायटी के मैन गेट व हर टॉवर के गेट पर सैनेटाइजर रखा गया है। इसके अलावा लिफ्टों में टूथपिक रखी गई है, जिससे लोग बटन दबा सके और साथ ही साथ यह भी निर्देश दिया गया है कि नौकरानियों, नौकर, कार क्लीनर व अन्य अनिवासी व्यक्ति के बाहर जाने और आने की अनुमति नहीं है। निवासी आपातकालीन स्थिति को छोड़कर बिना अनुमति के बाहर नहीं जा सकता है और सोसायटी में किसी भी सभा की अनुमति नहीं है। ओमेक्स रॉयल रेजिडेंसी के प्रोजेक्ट हैड प्रमोद गुप्ता ने बताया कि इस समय वैश्विक महामारी से बचने के लिए खुद से सुरक्षा बेहद जरूरी है। इसके साथ-साथ सामाजिक दूरी बनाए रखने की आवश्यकता है, जिसको लेकर सोसायटी में सभी जगहों पर सैनेटाइज फागिंग की जा रही है। इसके अलावा लोगों को निर्देश दिया गया की बिना जरूरी काम के बाहर न जाएं और न ही बाहर के लोग अंदर आए। हम अपने निवासियों को सभी सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App