क्वारेनटाइन के आदेश न मानने पर केस दर्ज

अर्की – पुलिस स्टेशन अर्की में बीएमओ अर्की की शिकायत पर होम क्वारेनटाइन नियम न मानने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार बीएमओ अर्की ने शिकायत दर्ज करवाई है कि एक पुरुष (71) व उसकी पत्नी (68) 17 मार्च को ओमान सऊदी अरब से अर्की आए थे व अपने परिजनों के साथ रह रहे थे। ज्यों ही प्रशासन को पता चला तो आम नागरिकों की सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें व उनके परिजनों को सुरक्षा की दृष्टि से घर पर 14 दिनों के लिए क्वारेनटाइन करने के आदेश दिए थे। इसके साथ ही सभी परिजनों को भी निर्देश दिए गए थे कि वे भी 14 दिन अपने घर में स्वयं क्वारेनटाइन  रहें, परंतु पता चला है कि यह परिवार प्रशासन के आदेशों का पालन नहीं कर रहा है। एसडीएम अर्की विकास शुक्ला ने शिकायत मिलते ही आइपीसी की धारा 270, 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है।