गंदी नाली से बाहर होंगी पानी की पाइपें

By: Mar 19th, 2020 11:52 pm

सोलन शहर के मालरोड में कुछ दिन रह सकती है पानी की किल्लत, नगर परिषद ने कम पानी यूज करने की दी सलाह

सोलन – शहर के माल रोड व आसपास के क्षेत्रों में आने वाले कुछ दिनों तक पेयजल किल्लत रह सकती है। इसका कारण यह है कि नगर परिषद ने माल रोड पर गंदी नाली से पेयजल लाइनों को बाहर करने का कार्य शुरू कर दिया है। इससे भविष्य में लोगों को स्वच्छ पेयजल मुहैया होगा और यह पाइप फुटपाथ निर्माण में भी बाधा नहीं बनेंगी। इस बारे में नगर परिषद ने पहले ही लोगों को सूचना जारी कर दी थी, जिसमें नप अधिकारियों ने लोगों को एक-दो दिन का पानी स्टोर करने को भी कहा था।  बता दें कि शहर के माल रोड पर लोनिवि नाली को ढकने सहित उस पर फुटपाथ का निर्माण कर रही है। इस बीच गंदी नाली से गुजर रही पेयजल पाइप लाइनों को भी इसमें से निकालकर उसे नाली के उपर से किया जा रहा है ताकि लोगों को स्वच्छ पानी मिल सकें। इसके लिए नप कर्मचारियों ने नाली से लोगों को प्रदान किए गए कनेक्शन को काट कर उसे दोबारा से बाहर की तरफ से जोड़ा जाएगा। इस कार्य के लिए करीब दो या फिर तीन दिन का समय भी लग सकता है, इस बीच माल रोड क्षेत्र की सप्लाई को भी बंद किया गया है। इसमें संबंधित क्षेत्र के लोगों को पेयजल संकट का सामना करन पड़ सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App