गांवों में भेजी राशन की सप्लाई

रामपुर बुशहर – कोरोना वायरस से लॉकडाऊन हुए रामपुर में प्रशासन एक्टिव मोड में है। अभी तक ग्रामीण क्षेत्रों में राशन के सात ट्रक भेजे जा चुके है। शनिवार को  अलग-अलग क्षेत्रों में चार ट्रकों में राशन की सप्लाई भेजी गई। जबकि दो दिन पहले तीन ट्रक भेजे जा चुके है। ये तीन ट्रक गानवी, लालसा डंसा, व नरैंण भेजे गए और शनिवार को सराहन, ज्यूरी, निरमंड व पनाशा को राशन की सप्लाई भेजी गई। यानी ग्रामीण क्षेत्रों में राशन की कमी न आने के लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। इसी तरह से अन्य क्षेत्रों में भी राशन की सप्लाई लगातार भेजी जानी सुनिश्चित की जा रही है। कोरोना वायरस से लड़ने के लिए लोगों का घरों में रहना बहुत ही जरूरी है ऐसे में अगर राशन की सप्लाई पंचायत स्तर पर हो रही है तो ये ग्रामीणों को घरों से बाहर निकलने के लिए विवश नहीं करेगी। अभी तक रामपुर उममंडल की 48 पंचायतों में स्थिति सामान्य बनी हुई है।