गाड़ी लाए तो कटेगा चालान

जिला प्रशासन का लोगों से आह्वान, खरीददारी को पैदल ही आएं

मंडी- सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे लोगों और बिना वजह बाजार में आने वालों के लिए मंडी पुलिस ने कडे़ आदेश जारी किए हैं। मंडी पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि जनता कर्फ्यू में दी गई ढील के दौरान अनावश्यक रूप से अपने निजी वाहनों का प्रयोग न करें। एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने अपने आदेशों में कहा कि आज से शहर में निजी वाहनों के प्रयोग पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगा दी गई है। कर्फ्यू में ढील के दौरान कोई भी राशन खरीदने के लिए अपने निजी वाहन के साथ बाजार में न आए। उन्होंने कहा कि लोग अपनी निकटतम दुकान व विक्रेताओं से सामान खरीदें और बिना वजह से मुख्य बाजार में न आएं। उन्होंने कहा कि लोगों को खरीददारी के लिए मंगलवार से पैदल आना होगा। वाहन का प्रयोग करने पर पुलिस कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस जनता की मदद के लिए है, लेकिन कई लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं और बिना वजह बाहर निकल रहे हैं। ऐसे लोेगों के खिलाफ पुलिस अब कार्रवाई करेगी।