ग्रामीणों के गुस्से के आगे झुकी एनएचएआई, फोरलेन कंपनी को दिए रोड बहाल करने के निर्देश।

By: Mar 14th, 2020 2:40 pm

फोरलेन निर्माण कार्य में लगी कंपनी के खिलाफ ग्रामीणों का ऐसा गुस्सा फूटा कि एनएचएआई को आखिरकार झुकना पड़ा है। मामला स्वारघाट के तहत ग्राम पंचायत री के गरामौड़ा का है। यहां सड़क किनारे की गई खुदाई से गांव व शिक्षण संस्थानों को आने-जाने वाले रास्तों और सड़कों, पेयजल व्यवस्थाओं को तहस-नहस करने के बाद ग्रामीणों ने दो दिन से फोरलेन कंपनी का काम बंद करवा दिया था, जिसके बाद एनएचएआई के अधिकारी को मौके पर आना पड़ा। शुक्रवार देर शाम नेशनल हाई-वे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अमन रोहिल्ला मौके पर ग्रामीणों की समस्याएं सुनने पहुंचे और उन्हें समाधान करने का आश्वासन दिया है। प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने ग्रामीणों की मांगें स्वीकार की हैं और सर्वे करवाकर जो भी लिंक रोड खराब हुए है, चाहे वे पंचायत ने बनाए हों या पीडब्ल्यूडी ने, उन्हें फिर बहाल करने, लैंड स्लाइडिंग को रोकने के लिए पीने के पानी हैंडपंपो को व्यवस्थित करने का आश्वासन दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App