घरों में घुसा नाले का मलबा

By: Mar 29th, 2020 12:20 am

शेरपुर पंचायत के बलौत्रा मोहल्ले में बारिश ने मचाई तबाही, तीन परिवारों को नुकसान

बनीखेत – उपमंडल की शेरपुर पंचायत के बलौत्रा मोहल्ले में शुक्रवार रात हुई मूसलाधार बारिश के कारण नाले का मलबा लोगों के घरों में आ घुसा। इससे मोहल्ले के एक ही परिवार के तीन घरों को खासा नुकसान हुआ। घटना की सूचना पाते ही राजस्व विभाग की ओर से कानूनगो ने मौके का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। उपमंडलीय प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवारों को 30 हजार रुपए की आर्थिक मदद प्रदान की गई है। इसी बीच बारिश का दौर जारी रहने के चलते पांच परिवारों ने एहतियात बरतते हुए अपने घर खाली कर सुरक्षित जगह पनाह ले ली है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात मूसलाधार बारिश के चलते नाले में भारी मात्रा में मलबा बहकर निचले हिस्से में बसे बलौत्रा मोहल्ले के रिहायशी इलाके में आ घुसा। नाले के पानी के साथ बहकर आए मलबे ने मोहल्ले के मदनलाल के घर की दीवार को तोड़ते हुए आरपार हो गया, जबकि विनोद कुमार व कृष्ण कुमार के मकान को भी नुकसान हुआ है। मलबे को मकानों में आता देख अंदर मौजूद लोगों ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। शनिवार सवेरे ग्रामीणो के हवाले से मिली सूचना के बाद इलाका कानूनगो ने मौके पर पहुंचकर प्रभावितों से बातचीत करने के अलावा मलबा घुसने से मकानों को हुए नुकसान का आकलन किया। उपमंडलीय प्रशासन की ओर से मदनलाल को दस हजार और विनोद कुमार व कृष्ण कुमार को पांच- पांच हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान कर दी है। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App