घर के पास की दुकानों से ही खरीदें सामान

By: Mar 29th, 2020 12:05 am

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आह्वान, जरूरतमंद लोगों को भोजन और आश्रय देने के लिए करें स्कूल भवनों का इस्तेमाल

शिमला-मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कोरोना महामारी के कारण प्रदेश में लगाए गए कर्फ्यू के दृष्टिगत स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों से बातचीत की। उन्होंने सभी यह सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए कि प्रदेशवासियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और  कर्फ्यू में छूट के दौरान उन्हें पर्याप्त मात्रा में आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करवाई जाएं।  सीएम ने लोगों से आग्रह किया कि वे अपने घरों के समीप की दुकानों से ही आवश्यक वस्तुएं खरीदें और उचित सामाजिक दूरी बनाकर रखें। उन्होंने उपायुक्तों को यह सुनिश्चित बनाने के भी निर्देश दिए कि फार्मा उद्योगों में दवा निर्माण का कार्य प्रभावित न हो और समाज के कमजोर वर्गों को भोजन व आश्रय प्रदान करने के लिए प्रबंध किए जाएं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को भोजन एवं आश्रय की सुविधा प्रदान करने के लिए स्कूल भवनों का उपयोग किया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के अंदर और अंतरराज्यीय निर्गमन पर कम से कम चार-पांच दिन पूर्ण प्रतिबंध रहे, ताकि सामाजिक दूरी बनाए रखने के उद्देश्य को पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि उपायुक्त लोगों को प्रेरित करें कि वे जहां हैं, वहीं रुके रहें तथा उनके लिए भोजन और ठहरने की उचित व्यवस्था की जाए।  प्रदेश के किसी व्यक्ति ने अगर बाहरी राज्य से प्रवेश किया है तो उसकी पहचान कर 14 दिनों तक निगरानी में रखा जाए। मुख्य सचिव अनिल खाची ने उपायुक्तों को कोरोना महामारी के कारण हुए नुकसान का डाटा तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को स्थानीय फलों एवं सब्जियों का प्रापण भी करना चाहिए।अतिरिक्त मुख्य सचिव, स्वास्थ्य आरडी धीमान ने कहा कि टांडा मेडिकल कॉलेज में दाखिल एक व्यक्ति की रिपोर्ट कल नेगेटिव आई थी और शनिवार को पुनः जांच में भी उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उन्होंने कहा कि एक अन्य रोगी को पॉजिटिव पाया गया था, जिसकी एक सप्ताह बाद पुनः जांच की जाएगी। पुलिस महानिदेशक एसआर मरड़ी ने कहा कि भ्रामक प्रचार करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज कुमार, प्रधान सचिव जेसी शर्मा एवं ओंकार चंद शर्मा, सचिव रजनीश, देवेश कुमार व अमिताभ अवस्थी, निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क हरबंस सिंह भी बैठक में शामिल रहे।

एनएचएम में टेलीमेडिसिन हब

सीएम ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में  टेलिमेडिसन हब स्थापित किया जा रहा है। इसको हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से जोड़ा जा रहा है, इसमें मेडिसिन, पीडियाट्रिक्स, साइकेट्री की टेली-परामर्श की सुविधा उपलब्ध रहेगी। केंद सुबह आठ से रात आठ बजे तक दो शिफ्टों में चलेगा। कोरोनामुक्त ऐप विकसित अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) ने बताया कि आईटी विभाग ने स्वास्थ्य विभाग के लिए एक नई वेब एप्लीकेशन कोरोना मुक्त हिमाचल के नाम से बनाई है। इसमें सभी गृह निगरानी में रखे गए लोगों की जानकारी उपलब्ध होगी। इसके अंतर्गत निदेशक आईटी विभाग, सभी जिला सरविलांस अधिकारी, बीएमओ व डाटा एंट्री आपरेटर के साथ विडियो कान्फे्रंस हुई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App