घर बैठे मंगवाएं खाने का सामान

By: Mar 31st, 2020 12:05 am

नाहन – जिला प्रशासन सिरमौर ने कर्फ्यू के दौरान लोगों की सुविधा के लिए होम डिलीवरी सेवा को अब ददाहू, नैनाटिक्कर, नारग, सराहां और पच्छाद उपमंडल में भी शुरू कर दिया है। उपायुक्त सिरमौर डा. आरके परुथी ने बताया कि पहले होम डिलीवरी की सुविधा केवल नाहन, पौंटा साहिब और राजगढ़ में शुरू कि गई थी जिसे अब जिला के अन्य क्षेत्रों तक बढ़ाया गया है। उन्होंने बताया कि होम डिलीवरी के लिए अब जिला में 130 दुकानों से दूध, सब्जी और किराने का सामान घर बैठे मंगवा सकते हैं। इस योजना के तहत नाहन में आठ, पौंटा साहिब में 22, राजगढ़ में नौ, ददाहू में दस, नैनाटिक्कर में चार, नारग में 15, सराहां मेन बाजार में 12 और पच्छाद उपमंडल की पंचायतों की 50 दुकानों पर यह सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि नाहन में होम डिलीवरी के लिए कच्चा टैंक क्षेत्र में ज्ञान चंद, नरेश चंद व धर्मेंद्र अग्ररवाल, गुन्नू घाट में मदन अग्ररवाल, नया बाजार में राजेश बाबू राम को, हरी राम एंड संस सिंगला,  बड़ा चौक में अन्नपूर्णा भंडार, वाल्मीकि बस्ती में पवन कुमार, यशवंत चौक माल रोड में नौ.टवेल्व कंट्री मार्ट को  संपर्क कर अपना सामान मंगवा सकते हैं। डा. परुथी ने बताया कि पांवटा साहिब में मालविका स्टोर वाई पाइंट को, बद्रीपुर में ग्रीन डिपार्टमेंटल स्टोर, बद्रीपुर के नाहन रोड पर सिंगला ब्रदर्स, बद्रीपुर चौक में गुप्ता स्वीट्स, जमनीवाला रोड पौंटा साहिब में शर्मा ट्रेडर्स, शमशेरपुर पांवटा साहिब में विशाल  मेगा मार्ट, दीप बेकर्स ब्राउन वर्ल्ड  व संतोख सिंह एंड संस, देवोनगर पौंटा साहिब में गोयल ऑयल एंड जनरल मिल, पौंटा साहिब में बांगरां चौक के नजदीक जरुति डिपार्टमेंटल स्टो, बांगरण चौक में अमित बेकर्स, पांवटा साहिब में पाल डेयरी को, निर्मल डायरी  व राजकुमार वेजिटेबल शॉप, पौंटा मैन मार्केट में गुप्ता यूनाइटेड स्टोर, सूरजभान जुगल किशोर को, गुप्ता किराना स्टोर,  केदारपुर में भूतानि किराना स्टोर, नेरा बस स्टैंड में मित्तल जनरल स्टोर, मैन बाजार नजदीक गीता भवन में लछमी चंद एंड संस, बद्रीनगर पांवटा में प्रीतम जनरल स्टोर, देवीनगर पांवटा में मित्तल जनरल स्टोर पर संपर्क कर सामान मंगवा सकते हैं। राजगढ़ में राशन की होम डिलीवरी की सुविधा लेने के लिए तरुण सैणी, यशपाल सूद, विनीत, हैप्पी ट्रेडर्स, अमरजीत साहनी को  संपर्क कर सकते हैं। इसी प्रकार, दूध और दूध से बने उत्पादों के लिए सहगुन से संपर्क कर सकते हैं और फल, सब्जियों व अन्य जरूरी सामान के लिए शीतल और अंशुल से संपर्क कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App