चंडीगढ़ में ऑडिशन 15 मार्च को

By: Mar 13th, 2020 12:03 am

‘रोटरी डिनर इन दि डार्क’ के आयोजन से पहले दर्शाई नेत्रहीनों की दिनचर्या

चंडीगढ़ –रोटरी चंडीग ढ़ शिवालिक, आरसीएस पॉजिटिव एबिलिटीज रोट्रेक्ट क्लब और ताज चंडीगढ़ के संयुक्त सहयोग से डिनर इन दी डार्क का आठवां आऊडिशन 15 मार्च को आयोजित किया जा रहा है, जो कि उन लोगों के प्रति आभार व्यक्त (थैंक्यू) है , जिन्होंनें नेत्रहीन विद्यार्थियों के लिए धन एकत्रित कर उनके पढ़ाई पूरी करने के लिये स्कॉलरशिप जुटाई थी। गुरुवार को चंडीगढ़ प्रैस क्लब में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान रोटरी चंडीगढ़ शिवालिक के अध्यक्ष अनीश भनोट और जाने माने निर्देशक ओजस्वी शर्मा द्वारा नेत्रहीनों की दिनचर्या पर अधारित एक लघु फिल्म भी दिखाई गई। इस लघु फिल्म में चार नेत्रहीन युवा . शिवए सोनीए अमरेन्द्र और नवजोत ने अभियन किया है। यह फिल्म पिनाका मीडियावर्कस द्वारा निर्मित और ओजस्वी शर्मा द्वारा निर्देशित है। इस प्रोजैक्ट पर प्रकाश डालते हुये अनीश भनोट ने बताया कि  आमंत्रित लोगों के लिये थ्री कोर्स डिनर अंधेरे में सर्व किया जाता है जो कि स्वयं नेत्रहीन ही करते हैं । क्योंकि आये अतिथियों को पता है घने अंधेरे उन्हें कुछ नहीं दिखाई देगा इसलिये वे खाने का आनंद स्वादए स्पर्श और सूंध कर ही ले सकते है। डीनर इन दी डार्क के माध्यम से एक अहसास करवाया जाता है कि नेत्रहीनों की दिनचार्य का हर मोड़ दृष्टि के बिना चुनौतिपूर्ण है फिर भी यह वर्ग उन चुनौतियों को सामना कर जीवन निर्वाह करते हैं। अनीश भनोट ने बताया कि इसी माध्यम से उन्होनें पिछले तीस महीनों से छह लाख रुपये तक की स्कालरशिप्स जुटाई है। यह विऊल्म ताज चंडीगढ़ में डिनर से पहले दिखाई जायेगी जिसमें नेत्रहीनों के आदम्य साहस को बखूबी दिखाया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App