चंडीगढ़ में पहला कोरोना का पॉजिटिव केस आते ही शहर में खौफ , लोग एक-दूसरे से बात करने से भी कतरा रहे

चंडीगढ़ – चंडीगढ़ शहर में पहला कोरोना का पॉजिटिव केस आते ही जहां शहर में खौफ पैदा हो गया है, वहीं कोरोना वायरस से पीडि़त युवती के घर वाले सेक्टर-21 के लोग इतना डर गए हैं कि घर से बाहर नहीं निकल रहे। संक्रमित लड़की के घर के बाद मेडिकल टीम और पुलिस का पहरा है। यहां तक कि लोग एक दूसरे से बात करने से भी कतरा रहे हैं।  लोगों का कहना है कि बाहर से आने के बाद घर वालों को टेस्ट करवाना चाहिए था। घर वालों ने पढ़े लिखे होकर इसको छुपाए रखा। उधर, प्रशासन ने  सेक्टर-21 डी में बेरिकेट लगा दिए गए है। शहर में कोरोना वायरस का केस मिलने से शर वासी सदमे और डर में आ गए है। लोगों की करियाने और दवाइओं की दुकानों पर भीड़ लग गई। करियाना दुकानों में राशन पर लोग ऐसे टूट पड़े जैसे फ्री में बंट रहा हो। दुकानदारों को भीड़ कंट्रोल करने ले किये अपनी दुकानों की गेट पर कर्मचारी तैनात करने पड़े। यही हल सब्ज़ी की दुकानों पर देखने को मिला।  लोगों में डर तो ज़रूर है पर वाहनों की आवाजाही र्निविघ्न जारी रही। उधर शेर में कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन की अधिकारिओं की बैठकों का दौरा देर शाम तक जारी रहा।