चंडीगढ़ में युवती में वायरस की पुष्टि

By: Mar 20th, 2020 12:03 am

यूटी सचिवालय में सलाहकार मनोज परीदा की आला अफसरों संग की प्रेस कान्फें्रस, जरूरी निर्णय लिए

चंडीगढ़  – चंडीगढ़ में 23 साल की युवती को कोरोना वायरस को लेकर स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। गुरुवार को यूटी सचिवालय में चंडीगढ़ प्रशासक के सलाहकार मनोज कुमार परीदा ने प्रशासन के अन्य अफसरों सहित प्रेस को संबोधित किया और बताया कि चंडीगढ़ में जो भी विदेश से आ रहे हैं उनको पूरी तरह से चैक किया जा रहा है और एहतियात के तौर पर उनको इंसुलेशन वार्ड में रखा जा रहा है। अगर उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो उनको भेज दिया जाएगा और अगर किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है, तो प्रशासन उसका तुरंत इलाज लरवया जाएगा। सलाहकार मनोज परीदा ने कहा अगर किसी को भी वायरस के चलते कोई इंफेक्शन आती है, तो वह मेडिकल टीम को घर से ही फोन कर सकता है। उन्होंने बताया कि प्रशासन ने सभी सरकारी अस्पतालों में कोरोना वायरस को लेकर सेनेटाइजर और मास्क अदि का पूरी तरह से प्रबंध किया हुआ है। इसके साथ ही  शहर के लोगों को करुणा वायरस अवेयरनेस के लिए जानकारी दी जा रही है। प्रशासक के सलाहकार ने बताया कि जिस युवती को कोरोना वायरस की पीडि़त पाया गया है, उसको लेकर वह एयरपोर्ट अथॉरिटी को भी लिखकर भेजेंगे कि उस फ्लाइट को भी चैक किया जाए और युवती, जिसके साथ उसकी मुलाकात हुई है तथा उनका भी टेस्ट करवाया जाए। वहीं, प्रशासन द्वारा शहर के सरकारी अस्पताल की ओपीडी, जिसमें अर्थो सर्जरी स्किन की ओपीडी को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है। सिर्फ  गायनी ट्रॉमा मेडिसिन और पीडियाट्रिक ओपीडी को खुला रखा गया है। स्पोर्ट्स कांप्लेक्स को भी बंद कर दिया गया है। उधर, नगर निगम कमिश्नर कमल किशोर यादव ने बताया कि नगर निगम की ओर से शहर की सभी मार्केट और अन्य जगहों की सफाई करवाई जा रही है और सपरे भी किया जाएगा। इसके साथ ही प्रशासक के सलाहकार मनोज कुमार परिंदा ने बताया कि प्रशासन लॉन्ग रूट की बसों को भी बंद करने और स्कूल कालेजों के टीचरों की छुट्टी के लिए अभी विचार कर रहा है। इस दौरान परिदा ने बताया कि इन्फोसिस के अलावा सेक्टर.24 स्थित पार्क व्यू होटल और पंचायत भवन में कोरोना से निपटने के लिए क्वाइंटाइन बनाया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि इन दिनों रूटीन चेकअप के लिए अस्पतालों की ओपीडी में न आएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App