चैपल की फेवरेट लक्ष्मण की 281 रन की पारी

By: Mar 30th, 2020 12:06 am

मेलबोर्न  – आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ दो ऑल टाइम बेस्ट पारियों में वीवीएस लक्ष्मण की 2001 में ईडन गार्डन में खेली गई 281 रन की ऐतिहासिक पारी को शामिल किया। वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड (180) की बदौलत भारत ने फॉलोऑन खेलने के बाद आस्ट्रेलिया के खिलाफ  कोलकाता टेस्ट मैच में जीत हासिल की थी। चैपल ने ईएसपीएनक्रिकइंफो में लिखे अपने कॉलम में कहा, कोविड-19 महामारी के कारण कोई क्रिकेट नहीं खेला जा रहा है। जिसने मुझे खेल के उस पहलू पर सोचने का मौका दिया है, जो मुझे बहुत पसंद है और वो एक बल्लेबाज को अपने फुटवर्क का इस्तेमाल शीर्ष स्तरीय स्पिन गेंदबाजी से निपटने के लिए करते हुए देखना है। इसमें दो पारियां सबसे बेहतरीन हैं। पहली भारत के वीवीएस लक्ष्मण की और दूसरी आस्ट्रेलिया के डग वाल्टर्स की। लक्ष्मण और द्रविड़ ने मैराथन 376 रन की साझेदारी से भारत को अविश्वसनीय जीत दिलाई। लक्ष्मण ने इस दौरान शेन वॉर्न जैसे स्पिनर की गेंदों को रौंदकर रन जुटाए थे, जिससे चैपल इस भारतीय बल्लेबाज की इस पारी के मुरीद हो गए। उन्होंने लिखा, मैंने अभी तक शीर्ष स्तर की लेग स्पिन के खिलाफ जो पारियां देखी हैं, उसमें 2001 में लक्ष्मण की कोलकाता में खेली गई 281 रन की पारी सर्वश्रेष्ठ थी। चैपल ने कहा, उस सीरीज के खत्म होने के बाद मैंने शेन वॉर्न से पूछा था कि उन्हें क्या लगता है कि उन्होंने कैसी गेंदबाजी की थी। चैपल ने लिखा, शेन वॉर्न ने कहा, मुझे नहीं लगता कि मैंने इतनी बुरी गेंदबाजी की थी, लेकिन मैंने जवाब दिया था, तुमने ऐसा नहीं किया था। वहीं साथी आस्ट्रेलियाई वाल्टर्स के बारे में बात करते हुए चैपल ने उन्हें स्पिन के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी करार दिया। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App