छिपाएं नहीं हॉस्पिटल में करवाएं जांच

By: Mar 17th, 2020 12:16 am

केलांग में उपायुक्त कार्यालय में कोरोना वायरस को लेकर किया गया जागरूक

केलांग-जिला लाहुल-स्पीति जिला मुख्यालय केलांग में उपायुक्त कार्यालय के सभागार में कोरोना वायरस के संभावित खतरे को देखते हुए विभिन्न विभागों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक के दौरान डा. मनोज ने कोरोना वायरस के लक्षण एवं बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बीमारी से घवराने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति यदि जागरूक हो तो इस बीमारी को फैलने से रोका जा सकता है। इस अवसर पर उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया। उन्होंने लोगों को बार-बार हाथ धोने, छीकने एवं खांसने के समय कोहनी का प्रयोग करने, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर न जाने एवं लोगों से उचित दूरी बनाए रखने का आग्रह किया। बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त लाहुल-स्पीति स्मृतिका नेगी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए कई कदम उठा रही है। इस अवसर पर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा एवं अन्य विभागों के अधिकारियों को जिला में लोगों को कोरोना वायरस के बारे में जागरूक करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने होटल एसोसिएशन, टैक्सी चालकों व परिवहन विभाग से आग्रह किया कि उनके होटलों व वाहनों में किसी व्यक्ति में इस बीमारी के लक्षण होने का संदेह हो तो इस की सूचना नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या जिला प्रशासन को दें। उन्होंने पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधियों एवं जनसाधारण से भी आग्रह किया कि उनके क्षेत्र या घरों एवं खेतों में काम करने वाले प्रवासी मजदूरों में इस वायरस के लक्षण होने का संदेह हो तो वह भी इस की सूचना नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या जिला प्रशासन को दें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस बीमारी की जांच करने के लिए आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश धर्माणी, उपमंडल अधिकारी अमर नेगी, ब्लॉक समिति अध्यक्ष सुमिता, जनजातीय सलाहकार समिति सदस्य पुष्पा देवी, नंवाग उपासक, होटल एसोसिएशन, व्यापार मंडल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App