जनता कर्फ्यू का भरपूर स्वागत

By: Mar 23rd, 2020 12:02 am

शाम पांच बजते ही गूंजी तालियों-थालियों की गड़गड़ाहट

अमृतसर – कोरोना वायरस ने जहां पूरे विश्व में भयंकर रूप से अपने पांव पसार रखे हैं, वही भारत में भी इसका प्रकोप बदस्तूर जारी है। हालांकि भारत सरकार द्वारा पूरे विश्व में कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए बहुत जल्दी कदम उठाए गए, जिसके अंतर्गत प्रधानमंत्री द्वारा टीवी पर लाइव होकर लोगों से रविवार के दिन जनता कर्फ्यू रखने का आह्वान किया गया। इसके लिए जनता ने भरपूर सहयोग दिया। अमृतसर में सभी रोड मार्केट बंद रहे तथा पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा। इस दौरान पुलिस द्वारा पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी का वहन किया गया। शाम के पांच बजते ही घरों से तालियों व थालियों तथा शंखनाद की आवाजें आनी शुरू हो गईं। अमृतसर निवासी दलजीत कौर तथा उनके परिवार द्वारा घर में ही शब्द कीर्तन गायन करके प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किए गए आह्वान का अनुसरण किया। दलजीत कौर ने कहा कि आवाज एक ऐसा माध्यम है, जिससे वायरस भगाया जा सकता है। इस दौरान रोहित गुप्ता, गगनदीप सिंह, डा. भावना, विशाल वर्मा, रिधिमा वर्मा, हरप्रीत कौर, साक्षी व युवराज आदि ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा लिया गया यह कदम बहुत ही सराहनीय है। पंजाब में कैप्टन अमरेंदर सिंह सरकार द्वारा 31 मार्च तक लॉकडाउन करने का निर्णय भी सराहनीय है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App