जनता कर्फ्यू का सभी लोग करें पालन

By: Mar 21st, 2020 12:03 am

एसडीएम अदिति बोलीं, कोविड-19 की रोकथाम में सरकार का दें साथ, वैश्विक महामारी से बचें

नारायणगढ़ – एसडीएम अदिति ने कहा कि कोरोना वायरस कोविड.19 की रोकथाम के सम्बंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशवासियों को दिये गये अपने संबोधन में जिस जनता कर्फ्यू की बात कही है, उसका सभी लोगों को पालन करना चाहिए ताकि इस वैश्विक महामारी को फैलने से रोका जा सके। इस संबंध में एसडीएम ने नगरपालिका सचिव व बीडीपीओ को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में मुनादी करवाकर लोगों को जानकारी दें। एसडीएम ने करियाना एसोसिएशनए सब्जी मण्डी एसोसिएशन व आढती एसोसिएशन सहित अन्य धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं से जनता कर्फ्यू में सहयोग का अनुरोध किया है। उन्होंने लोगों से भी अनुरोध किया है कि आप सामान्य रूप से ही खरीदारी करें और पेंनिक बाईंग घबराहट में खरीदारी न करें। आशंकाओं और अफवाहों का वातावरण पैदा न करें और सर्तकता बरते। उल्लेखीनय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए इस रविवारएयानि 22 मार्च कोए सुबह सात से रात नौ बजे तक, सभी देशवासियों को एजनता-कर्फ्यू का पालन करने को कहा है। इस दौरान हम न घरों से बाहर निकलेंगेए न सडक़ पर जाएंगेए न मोहल्ले में कहीं जाएंगे। सिर्फ आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोग ही 22 मार्च को अपने घरों से बाहर निकलेंगे। इस दिन सांय पांच बजे सभी लोग अपने घर के दरवाजे पर खड़े होकर, बाल्कनी में या खिड़कियों के सामने खड़े होकर पांच मीनट तक ऐसे लोगों का ताली एवं थाली बजाकर या फिर घंटी बजाकर आभार व्यक्त करे जोकि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने एवं जरूरी सेवाओं को देने के कार्य में लगे हुए है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App