‘जनता कर्फ्यू’ को ट्राइसिटी वासियों का समर्थन

By: Mar 23rd, 2020 12:03 am

सड़कें और बजार रहे सुनसान; रिहायशी इलाकों में पसरा सन्नाटा, पांच बजते ही थालियों और तालियों से गूंजा चंडीगढ़

चंडीगढ़  – कोरोना वायरस को हराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर देश भर में जनता कर्फ्यू को लेकर ट्राइसिटी चंडीगढ़ पंचकूला और मोहाली में पूरा असर नजर आया और ट्राइसिटी की सड़कों पर लगभग सन्नाटा पसरा रहा। यह के तमाम मंदिरएगुरुद्धारा गिरजा घर और मस्जिदों सहित अन्य धार्मिक स्थान बंद रहे। चंडीगढ़ में हस्पतालो के आसपास की दुकानों को छोड़कर अन्य इलाकों में जरूरी सामान की दुकानें भी बंद ही रहीं। चंडीगढ़ में जनता कर्फ्यू की खास बात यह रही कि सड़कों पर िका दुक्का लोगों को छोड़ कर कोई नज़र नहीं आया और कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई को लोगो ने पूरा समर्थन दिया। चंडीगढ़ में ज्यादा रश वाली जगहों जैसे सेक्टर-17 प्लाजा, सेक्टर-22, सेक्टर 35 और सेक्टर 19 की मार्केट्स में दो दिन पहले से ही कर्फ्यू जैसे हालात बन गए थे। आज पुरे शहर के सेक्टरोंए गांवों और कलोनियों के मार्कीटे पूरी तरह से बंद रही और लोगो ने अपने घरों में रह कर सुबह सात बजे से शुरू हुए जनता कर्फ्यू को पूरा समर्थन दिया। कुछ स्थानों पर सुबह सात बजे से पहले सिर्फ  जरूरी सामान जैसे दूध अदि की दुकानों ही खुली रही वह भी बाद में बंद रखी गई। हालाँकि राशन और केमिस्ट की दुकानें ही खुली रहीं। ऐसे ही बाजार बंद की स्थिति मोहाली और पंचकूला में भी रही। चंडीगढ़ के सेक्टर 17 और 43 स्थित बस अड्डों पर सन्नाटा पसरा रहा और शहर की मार्केटें सुनसान रहीं। शहरवासियों ने कोरोना वायरस को लेकर सरकार की और से जारी कार्यों को अपना पूरा समर्थन देते हुए तन और मन से श्जनता कर्फ्यूश् में हिस्सा लिया और अपने आप को घरों के अंदर रखा। लोगो ने कोरोना के खिलाफ जारी इस लड़ाई को लेकर  डाक्टरों, नर्सों, पुलिस व हेल्थ केयर स्टाफ का धन्यवाद किया। उधर, प्रधान मंत्री के ओर से इस जनता कर्फ्यू के दौरान शाम पांच बजे अपने घरों के बरामदों, खड़कियों ओर गैलरियों अदि में आकर कोरोना वायरस के खिलाफ  जंग लड़ने वाले डाक्टरों, समाजसेवी संस्थाओं ओर अन्य लोगो के योद्धाओं के सन्मान में तालियन ओर थालिया बजाने के अपील को लेकर पूरा ट्राइसिटी गूंज पड़ा। जैसे भी पांच बजे समयँ की सुचना देने के लिए साइरन बजाए पहले ही से तैयार लोग अपने घरों के बालकोनियों, बरामदों, खिड़कियों और छतों पर आय गए और उन्होंने तालियों, थालियों, घंटियों और शंखनाद कर कोरोना के खिलाफ लड़ी लडन वाले योद्धाओं को नमन किया। हालांकि की प्रधानमंत्री ने केवल पांच मिंट के लिए ही यह सब करने की अपील की थे, मगर लोगो का जोश काफी देर तक ठंडा नहीं पड़ा और बड़े बूढ़े सब अपने अपने स्तर पर तालिया और थालिया बजाते रहे। मंदिरों में भी घंटियां और शंखनाद करके देश भर में चलाई गई इस मुहीम में हिस्सा लिया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App