‘जनता कर्फ्यू’ खत्म होने का जश्न ना मनाएं लोग, कोरोना से लंबी लड़ाई अभी बाकीः पीएम मोदी

By: Mar 22nd, 2020 8:28 pm

नई दिल्ली  – कोरोना वायरस फैलने का खतरा देश में लगातार बढ़ता जा रहा है। पीएम मोदी भी इसे लेकर काफी चिंतित हैं। पीएम लगातार देशवासियों को ऐहतियात बरतने की सलाह दे रहे हैं। रविवार शाम को पीएम ने देशवासियों से आग्रह किया कि जनता कर्फ्यू खत्म होने के बाद भी देश के लोग ऐहतियात बरतें और सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करें। ‘जनता कर्फ्यू’ के दिन शाम 5 बजे कोरोना से लड़ने में मदद कर रहे लोगों को देश की जनता द्वारा धन्यवाद दिए जाने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर लोगों को एहतियात जारी रखने की अपील की। पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा ‘कोरोना वायरस की लड़ाई का नेतृत्व करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को देश ने एक मन होकर धन्यवाद अर्पित किया। देशवासियों का बहुत-बहुत आभार।’ पीएम ने लोगों से सोशल डिस्टैंसिंग जारी रखने का भी आग्रह किया है। उन्होंने कहा, ‘ये धन्यवाद का नाद है, लेकिन साथ ही एक लंबी लड़ाई में विजय की शुरुआत का भी नाद है। आइए, इसी संकल्प के साथ, इसी संयम के साथ एक लंबी लड़ाई के लिए अपने आप को बंधनों (सोशल डिस्टैंसिंग) में बांध लें।’ मोदी ने लोगों से जनता कर्फ्यू खत्म होने के बाद भी जश्न नहीं मनाने को कहा है। साथ ही आगाह करते हुए कहा कोरोना वायरस से निपटने को लंबी लड़ाई बताया। पीएम ने कहा, ‘आज का जनता भले ही रात 9 बजे खत्म हो जाएगा, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम सेलिब्रेशन शुरू कर दें। इसको सफलता न मानें। यह एक लंबी लड़ाई की शुरुआत है। आज देशवासियों ने बता दिया कि हम सक्षम हैं, निर्णय कर लें तो बड़ी से बड़ी चुनौती को एक होकर हरा सकते हैं।’ प्रधानमंत्री ने लोगों से आग्रह किया कि जहां लॉकडाउन किया गया है, वहां लोग इसका पालन करें और बिना बेहद जरूरी काम के बाहर ना निकलें। पीएम ने लोगों से अपील करते हुए लिखा, ‘केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा जारी किए जा रहे निर्देशों का जरूर पालन करें। जिन जिलों और राज्यों में लॉकडाउन की घोषणा हुई है, वहां घरों से बिल्कुल बाहर न निकलें। इसके अलावा बाकी हिस्सों में भी जब तक बहुत जरूरी न हो, तब तक घरों से बाहर न निकलें।’


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App