जननायक जनता पार्टी ने दिए 51 लाख रुपए

By: Mar 30th, 2020 12:02 am

पंचकूला – दुनिया भर में फैली महामारी कोविड-19 से निपटने के लिए जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने अपने पार्टी फंड से 51 लाख रुपए की सहायता राशि राज्य सरकार को दी है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से उनके निवास पर मुलाकात कर इस राशि का चैक सौंपा और कहा कि इस संकट से निपटने के लिए पार्टी की जो भी जिम्मेदारी सरकार लगाना चाहे, जेजेपी का हर कार्यकर्ता उसके लिए तैयार है। वरिष्ठ जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला के नेतृत्व में पार्टी के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंत राम तंवर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बहन फूलवती, शिवालिक विकास बोर्ड के सदस्य राजकुमार सैणी और पार्टी कार्यालय सचिव रणधीर सिंह ने रविवार सुबह मुख्यमंत्री राहत कोष के नाम 51 लाख रुपए का चैक मुख्यमंत्री को दिया। दिग्विजय चौटाला ने बताया कि इस आपदा से निपटने के लिए जरूरत के हिसाब से जेजेपी आने वाले दिनों में और भी आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाएगी। साथ ही उन्होंने पूरा विश्वास दिलाया कि हरियाणा के हर जिले में मौजूद पार्टी के पदाधिकारी इस लड़ाई में सरकार का सहयोग दे रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App