जरूरतमंदों को बांटी राशन किट

By: Mar 29th, 2020 12:22 am

मंडी प्रशासन ने की गरीब और असहाय लोगों के खाने की व्यवस्था, हर किट में परिवार को मिलेगा दस दिन का राशन

मंडी – मंडी जिला प्रशासन ने गरीब-असहाय लोगों के लिए भरपेट भोजन की व्यवस्था की है। जिले में जरूरतमंद लोगों को राशन की किट निःशुल्क वितरित की जा रही हैं। हर एक किट में औसतन चार लोगों के एक परिवार के लिए हफ्ते-दस दिन का राशन है। अतिरिक्त उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने इस बारे जानकारी देते हुए कहा कि जिला का प्रशासनिक अमला यह सुनिश्चित कर रहा है कि कर्फ्यू के चलते एक भी व्यक्ति भूखा न सोए। जिला भर में स्थानीय प्रशासन के सहयोग से ऐसे लोगों का पता लगाया गया है, जिन्हें सहायता की जरूरत है। हमने राशन के दो हजार किट बनाई हैं, जिनमें से एक हजार किट लोगों को बांटी जा चुकी हैं। इन्हें अधिकारियों व स्वयंसेवियों की मदद से वितरित किया गया है। उन्होंने बताया कि राशन की एक किट में जरूरतमंद परिवार को पांच-पांच किलो चावल व आटा, दो किलो दाल, रिफाइंड तेल का एक लीटर का पैक, एक किलो नमक और 100-100 ग्राम हल्दी व मिर्ची पाउडर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति, परिवार जिसे भोजन सामग्री की जरूरत है, वह स्थानीय प्रशासन को इस बारे सूचित करें। उपायुक्त कार्यालय के व्हाट्सऐप नंबर 9805970400 पर भी संदेश भेज सकते हैं। इसके अलावा जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के टोल फ्र ी नंबर 1077 या 1905-226201,202,203 और 204 पर भी संपर्क किया जा सकता है। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन को इस काम में मंडी जिला के दानी सज्जनों का बहुत सहयोग मिल रहा है। उन्होंने इसके लिए सभी दानवीरों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति इस कार्य में सहयोग करना चाहता हो तो वह रेडक्रॉस सोसायटी के बैंक खाते में सहायता राशि भेज सकता है। कोई भी व्यक्ति उपायुक्त एवं अध्यक्ष भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, जिला शाखा मंडी, खाता नंबर 3377000104129588, पंजाब नेशनल बैंक, शाखा स्कूल बाजार मंडी, हिमाचल प्रदेश के नाम से सहायता राशि ऑनलाइन जमा करवा सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App