जरूरतमंदों में बांटा जाएगा खाना

By: Mar 29th, 2020 12:20 am

श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर न्यास ने जिला रेडक्रॉस सोसायटी को दिया चढ़ावे का राशन

बिलासपुर  – कोरोना वायरस के संभावित खतरे को देखते हुए बिलासपुर में लगे कर्फ्यू के दौरान जरूरतमंद लोगों को खाना मुहैया करवाने के मद्देनजर मंदिर न्यास श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर बिलासपुर ने भी अपना कदम बढ़ाया है, जिसमें मंदिर में जो चढ़़ावे के रूप में अनाज या राशन उपलब्ध था, उसे जिला रेडक्रॉस सोसायटी बिलासपुर को दे दिया गया है, ताकि इस अनाज को जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जा सके। कर्फ्यू के दौरान जिला रेडक्रॉस सोसायटी, बिलासपुर प्रेस क्लब व बाबा विश्वकर्मा मंदिर समिति सहित अन्य सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं द्वारा खाना मुहैया करवाया जा रहा है। इस राशन को भी खाने के रूप में तैयार कर वैन के माध्यम से जगह-जगह जाकर लोगों तक पहुंचाया जाएगा, जिससे कर्फ्यू के दौरान कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे। मंदिर के पुजारी पंडित बाबूराम शर्मा ने बताया कि मंदिर अध्यक्ष एसडीएम सदर व मंदिर अधिकारी तहसीलदार के दिशा-निर्देशानुसार जो अनाज चढ़ावे के रूप में मंदिर में था, उसे रेडक्रॉस सोसायटी को दे दिया जाए।

पांच क्विंटल चावल, 28 लीटर तेल

मंदिर न्यास द्वारा दिए गए राशन में पांच क्विंटल चावल, 28 लीटर तेल, 50 किलोग्राम गुड़, 180 किलोग्राम माह दाल, 46 किलोग्राम मूंगी दाल, एक क्विंटल चन्ने की दाल, दस किलोग्राम मलका दाल, 61 पैकेट नमक, 25 किलोग्राम चीनी, 60 किलोग्राम गेंहू का आटा, 30 किलोग्राम मक्की का आटा, 2.6 किलोग्राम हलदी, दो किलोग्राम डालडा, तीन किलोग्राम काले चन्ने, सात किलोग्राम सुजी आदि सामान शामिल है। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App