जालंधर केएमवी ने याद किए भगत सिंह

जालंधर – भारत की विरासत संस्था कन्या महाविद्यालय, आटोनॉमस और भारत के नंबर-वन कालेज (इंडिया टुडे 2019 की रैकिंग अनुसार), जालंधर द्वारा शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह जी के शहीदी दिवस के मौके पर उनको श्रद्धापूर्वक श्रद्धांजलि भेंट की गई। विद्यालय प्रिंसीपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस मौके पर संबोधित होते हुए कहा कि सरदार भगत सिंह, श्री राजगुरु और श्री सुखदेव द्वारा देश के लिए दी कुर्बानियों से संबंधित उनके मन में आते विचार उनमें विनम्रता और श्रद्धा भाव पैदा करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भगत सिंह की सोच पर पहरा देकर और उनके द्वारा दिए गए देश प्रेम के संदेश के प्रचार और प्रसार के साथ अपने देश के विकास और राष्ट्र उत्थान की तरफ योगदान डाला जा सकता हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केएमवी जैसी राष्ट्रवादी संस्था में उस समय के प्रिंसीपल आचार्या लज्जावती जी के समय भगत सिंह जी द्वारा आजादी संग्राम के मौके आकर हॉस्टल में शरण लेना एक गौरवमयी विषय है, जिसने यहां की छात्राओं में देश भक्ति के भावों को और पक्का किया और देश की आजादी की लहर में योगदान डालने वाली महिलाओं में केएमवी की छात्राओं का नाम अग्रणी रहा।