जालंधर में खुले रहेंगे एटीएम

जालंधर – पंजाब में जालंधर के जिला प्रशासन ने लोगों को कर्फ्यू दौरान नकदी उपलब्ध करवाने के लिए पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न दो बजे तक सभी एटीएम खुले रखने का फैसला किया है। जिला मजिस्ट्रेट वरिंदर कुमार शर्मा ने रविवार को आदेश जारी कर कोई भी व्यक्ति एटीएम से पैसे निकाल सकता है, लेकिन उसे एटीएम तक पैदल चल कर जाना होगा। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पास एटीएम कार्ड नहीं हैं, वह बैंक की शाखा से पैसे निकाल सकता है लेकिन उसके पास बैंक की पास बुक होना जरूरी है।