जाहू के तलाई में दो गोशालाएं राख

By: Mar 18th, 2020 12:22 am

अग्निकांड से दोनों पीडि़त परिवारों का करीब चार लाख का नुकसान, घास सहित लकड़ी सब स्वाह

लदरौर-ग्राम पंचायत जाहू के तलाई (जाहू कलां) गांव में दिन में अचानक आग लगने से दो परिवारों की दो स्लेटपोश गोशालाएं जलकर राख हो गई हैं। इससे करीब चार लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर करीब साढ़े चार बजे जाहू पंचायत के तलाई (जाहू कलां) गांव में मनोहर लाल की गोशाला में अचानक आग लग गई। आगजनी की इस घटना से कुछ दूरी पर विजय कुमार की दूसरी गोशाला ने आग पकड़ ली। इस आगजनी घटना से गोशाला में रखा पशु चारा व लकड़ी पूरी तरह से जलकर राख हो गई है। आग लगने के बाद पशुशाला के बरामदे में बांधे भैंस, गाएं व उसके बछड़े को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। आग लगने की घटना सुनकर ग्रामीण बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए और आग पर पानी फेंककर बुझाने की लाख कोशिश की, लेकिन घास को लगी आग को काबू नहीं पाया गया। इससे दोनों गोशालाएं पूरी तरह से जलकर राख हो गईं। उस समय घर में केवल महिलाएं ही मौजूद थी। आग की सूचना मिलते ही जाहू पंचायत प्रधान राजू, पंचायत प्रतिनिधि अमृति देवी, जाहू पुलिस चौकी प्रभारी केएस ठाकुर, हल्का पटवारी वासू देव घटना स्थल पर पहुंच गए। इस आगजनी घटना से करीब चार लाख से अधिक का नुकसान होने का अनुमान बताया जा रहा है। जाहू पंचायत प्रधान राजू का कहना है कि विजय कुमार चालक है और मनोहर लाल मेहनत मजदूरी का काम करता है। उन्होंने जिलाधीश हमीरपुर से मांग की है कि उक्त परिवार को आग से हुए नुकसान का उचित मुआवजा दिया जाए। उन्होंने बताया किइस घटना की जानकारी भोरंज एसडीएम डा. अमित शर्मा को भी दे दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App