जिम, योग सेंटरों में सुरक्षा के निर्देश

आईआरईएफ  का फरमान, व्यायाम केंद्र वायरस से निपटने के लिए बरतें सावधानी

चंडीगढ़-इंडियन रजिस्टर फॉर एक्सरसाइज फेसिलिटीज (आईआरईएफ ) ने कोरोना वायरस की जबरदस्त रोकथाम के लक्ष्य से सभी जिम-फिटनेस और योगा सेंटरों के लिए जनहित में सुरक्षा निर्देश जारी किए हैं। स्पोर्ट्स एंड फिटनेस सेक्टर स्किल्स काउंसिल के तत्त्वावधान में गठित आईआरईएफ के ये निर्देश सभी शहरों में प्रसारित किए जा रहे हैं ताकि व्यायाम केंद्र वायरस से निपटने के लिए ज्यादा सावधानी बरतें और स्वच्छता और सफाई के कड़े मानदंडों का पालन करें। कोरोना वायरस से फिटनेस सेक्टर समेत पूरी दुनिया के सभी सेक्टर बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। फिटनेस सेक्टर के ग्राहकों में भारी गिरावट देखी गई है। आईआरईएफ  की यह एडवाइजरी व्यायाम केंद्रों में क्या करें और क्या नहीं करें इस बारे में है। इसे आप वेबसाइट से निःशुल्क डाउनलोड कर सकते हैं। इन दिशानिर्देशों के बारे में एसपीईएफएल के मुख्य परिचालन अधिकारी तहसीन जाहिद ने बताया कि व्यायाम केंद्रों के लिए ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है, क्योंकि इनमें समूहों में लोग व्यायाम करते हैं और ये केंद्र समस्या कई गुना बढ़ा सकते हैं। इसलिए जिम और फिटनेस केंद्रों को चाहिए कि वायरस की रोकथाम में सरकार की मदद करें। इसका अर्थ यह नहीं है कि लोग व्यायाम बंद कर दें। उचित तो यह है कि ज्यादा व्यायाम करें ताकि इम्युनिटी बढ़े जो इस समस्या से बचने में सहायक हो सकता है। तहसीन जाहिद ने कहा कि कोरोना वायरस की चपेट में आने से बचने का सबसे सही उपाय निजी स्वच्छता पर अधिक ध्यान देना है। इसलिए व्यायाम केंद्रों को भी बुनियादी स्वच्छता के नियमों का सख़्ती से पालन करना होगा। जैसे कि जिम मशीन सेनिटाइजेशन, जिम में हैंड सेनिटाइजर्स की सुलभता, प्रत्येक व्यक्ति का निजी तौलिया और वॉशरूम और लॉकरों को नियमित रूप से कीटाणु मुक्त करना।