जिला में आज से कहर बरपाएगा मौसम

शिमला-जिला शिमला में तीन दिन तक मौसम जनता  को रौद्र रूप दिखाएगा। मौसम विभाग ने जिला में 24, 26 व 27 मार्च को बारिश व ओलावृष्टि होने का यलो अलर्ट जारी किया है। विभाग की मानें तो जिला में 25 मार्च को मौसम साफ बना रहेगा, मगर 26 से 29 मार्च तक मौसम खराब बना रहेगा। इस दौरान जिला के अनेक स्थानों पर  बारिश  व ओलावृष्टि होगी। जिला शिमला में सोमवार को मौसम साफ बना रहा। जिला के अधिकांश क्षेत्रों में दिन भर धूप खिली रही। धूप खिलने से अधिकतम तापमान में बीते रविवार के मुकाबले उछाल आया है। हालांकि मौसम विभाग द्वारा जिला शिमला में सोमवार को कुछ स्थानों पर बारिश व ओलावृष्टि होने की चेतावनी जारी की गई थी, मगर जिला में मौसम इसके बिल्कुल उल्ट बना रहा। बीते 24 घंटों के दौरान जिला के एक दो स्थानों पर बारिश रिकॉर्ड की गई है। रामपुर में तीन मिलीमीटर बारिश हुई है। इसके अलावा एक दो स्थानों पर हल्की बारिश आंकी गई थी। इसके बाबजूद शिमला के न्यूनतम तापमान में बीते रविवार के मुकाबले उछाल आया है। न्यूनतम तापमान में दो डिग्री तक का उछाल आया है।

जिला में सामान्य रहा तापमान

जिला शिमला में मौसम सामान्य बना हुआ है। जिला में अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य डिग्री में रिकॉर्ड किया गया है। यदि बारिश व ओलावृष्टि होती है तो तापमान में और गिरावट आ सकती है।