ज्यूरी में खाई में समाई जीप, दो की मौत

By: Mar 10th, 2020 12:30 am

ज्यूरी के समीप हादसा, मौके पर उखड़ी सांसें

रामपुर बुशहर – झाकड़ी थाना के अंतर्गत ज्यूरी के समीप एक महिंद्रा थार जीप गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों युवक निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्य करते थे। मृतकों की पहचान मोती लाल नेगी (22) पुत्र ज्योति लाल नेगी, गांव उरनी, जिला किन्नौर और खेमराज (25) पुत्र चेतराम, गांव बलग, जिला मंडी के तौर पर हुई है। दोनों भावानगर से रामपुर की तरफ जा रहे थे। पुलिस ने मामला दर्जकर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक रविवार देर शाम करीब नौ बजे महिंद्रा थार जीप (एचपी 26-9999) बधाल से ज्यूरी की ओर आ रही थी। जैसे ही जीप ज्यूरी के समीप पहुंची तो चालक गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और जीप गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में जीप में सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना की सूचना वहां से गुजर रहे वाहन चालकों ने पुलिस को दी। उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर अपने स्तर पर सर्च आपरेशन शुरू किया। जब तक पुलिस आती इन युवकों ने एक युवक को ढूंढ निकाला, लेकिन तब तक उसकी सांसे थम चुकी थीं। इसके बाद दूसरे युवक की तलाश की गई। ज्यूरी पुलिस चौकी से चौकी प्रभारी चमन नेगी, हैड कांस्टेबल मनोज और जगदीश नेगी सहित पुलिस टीम, स्थानीय लोग और आईटीबीपी के जवान मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद खाई से शवों को निकालकर सड़क तक पहुंचाया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीएचसी ज्यूरी लाया गया, जहां सोमवार को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपे गए। बताया जा रहा है कि दोनों व्यक्ति निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्य करते थे। वहीं, हादसे की पुष्टि डीएसपी रामपुर अभिमन्यु वर्मा ने की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App