झंडा चढ़ाते समय करंट लगने से युवक की मौत

नंगल – उपमंडल नंगल के अधीन आते गांव बास में उस समय मातम छा गया जब धार्मिक कार्यक्रम के दौरान झंडा चढ़ाने की रस्म के मौके पर एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक को गंभीरावस्था में पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार गांव बास के प्राचीन शिव मंदिर में स्थापना दिवस की धूम थी और हर वर्ष झंडा चढ़ाने की रस्म अदा की जाती थी। इस बार भी मंदिर में सुबह झंडा चढ़ाने के लिए गांव के नौजवान विनित द्विवेदी आयु 24 वर्ष पुत्र बलराम शर्मा व रंजन बाली नामक युवक मंदिर में जैसे ही झंडा चढ़ाने लगे तो उनका झंडा ऊपर 11 केवी की बिजली की तारों को छू गया। इसके बाद जोरदार करंट लगने से नौजवान विनित द्विवेदी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रंजन बाली ने जब विनित को छुड़ाने की कोशिश की तो वह भी करंट की चपेट मे आ गया, जिसे गांव वासियों ने बीबीएमबी अस्पताल पहुंचाया और वहां से डाक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया। वहीं मृतक विनित के शव का पोस्टमार्टम करवा पुलिस ने कानूनी कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंप दिया।