टीजीटी कमीशन को बढ़े तिथि

By: Mar 30th, 2020 12:01 am

स्लो इंटरनेट और साइबर कैफे बंद होने से अभ्यर्थी परेशान

सोलन – कोरोना वायरस का असर प्रदेश के हजारों टीजीटी कमीशन एग्जाम कैंडिडेट्स पर पड़ता दिखाई दे रहा है। इन कैंडिडेट्स को एग्जाम के लिए फार्म भरने की अंतिम तिथि तीन अप्रैल निर्धारित की गई है, लेकिन समस्त साइबर कैफे बंद होने और घरों में बैठ कर इंटरनेट की स्लो स्पीड व अन्य कारणों से वे अपना फार्म नहीं भर पा रहे हैं। इस कारण उन्हें इस एग्जाम से वंचित रहने का डर सता रहा है। इन कैंडिडेट्स ने सरकार व बोर्ड से अंतिम तिथि को आगे बढ़ाने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड द्वारा हाल ही में टीजीटी सहित विभिन्न विभागों में चयन के लिए पद सृजित किए हैं। इन पदों के लिए आवेदन की तिथि तीन अप्रैल निर्धारित है। इसको लेकर प्रदेश के हजारों बेरोजगार उत्साहित हैं, विशेषकर टीजीटी आर्ट्स व साइंस के अभ्यर्थी। इनमें से कुछ ने तो आवेदन कर दिया है, लेकिन प्रदेश व देश मे हुए लॉकडाउन के बाद अपने-अपने घरों से फार्म भरने की कोशिश कर रहे अभ्यर्थियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्पीड की कमी के कारण उन्हें अपना फार्म भरने में परेशानी आ रही है, जिससे उन्हें इस एग्जाम से वंचित रहने का डर सताने लगा है। कैंडिडेट्स मनीष, शैफाली, मीनाक्षी, नीलम, संजीव, सुधीर, आलोक, रमन, कृष्ण वर्मा आदि ने बताया कि इंटरनेट स्पीड की कमी के चलते साइट भी ठीक ढंग से नही खुल पा रही है और उन्हें फार्म भरने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन सभी ने सरकार व बोर्ड के अधिकारियों से मांग की है कि इस अंतिम तिथि को आगे बढ़ाया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App