टोक्यो ओलंपिक 23 जुलाई, 2021 से

By: Mar 30th, 2020 12:06 am

समिति अध्यक्ष योशिरो मोरी बोले, अगले हफ्ते होगा नई तारीखों का ऐलान

टोक्यो – टोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति के अध्यक्ष योशिरो मोरी ने कहा है कि 2021 में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए अगले सप्ताह के अंत तक नई तारीखों की घोषणा कर दी जाएगी, जबकि यह संभावना जताई जा रही है कि ओलंपिक अगले वर्ष 23 जुलाई से शुरू हो सकते हैं। इनका समापन समारोह आठ अगस्त को हो सकता है। वैश्विक महामारी बन चुके करोना वायरस के प्रकोप के कारण पिछले सप्ताह अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने टोक्यो ओलंपिक को 2021 तक स्थगित कर दिया था। मोरी ने कहा कि ओलंपिक खेलों में 2021 में गर्मियों में कराया जाना है और ऐसे में इसे जून से सितंबर के बीच कराया जा सकता है। मोरी ने कहा, अगले सप्ताह के अंत तक इस पर फैसला हो जाएगा। ओलंपिक खेलों को गर्मियों में आयोजित होना है और हम जून से सितंबर के बीच इसे कराने पर विचार कर रहे हैं। आईओसी और जापान आयोजक टोक्यो ओलंपिक के लिए अगले साल जुलाई में उद्घाटन समारोह की तारीख तय करने के अंतिम चरण में हैं। जापानी मीडिया के अनुसार उद्घाटन समारोह 23 जुलाई को और समापन समारोह आठ अगस्त को हो सकता है, जो ओलंपिक के मूल कार्यक्रम से एक दिन पहले के दिन हैं। टोक्यो ओलंपिक को इस वर्ष 24 जुलाई से शुरू होना था और इसका समापन नौ अगस्त को होना था। आधुनिक ओलंपिक के 124 सालों के इतिहास में यह पहला मौका है, जब ओलंपिक को स्थगित किया गया है। ओलंपिक को स्थगित किया जाना जापान के लिए एक बड़ा झटका है, जिसने इस ओलंपिक पर 12 अरब डालर का निवेश किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App