डीएवी कालेज की छात्राएं छाईं

By: Mar 23rd, 2020 12:02 am

जालंधर – डीएवी कालेज जालंधर के फिजिक्स डिपार्टमेंट का रिजल्ट शानदार रहा। एमएससी फिजिक्स सेमेस्टर एक में डीएवी कालेज ने यूनिवर्सिटी परीक्षाओं में पहली पोजिशन पर कब्जा किया। दूसरी और तीसरी पोजिशन भी डीएवी कालेज के नाम रही। तीनों पोजिशन पर लड़कियों का दबदबा रहा। डिपार्टमेंट की होनहार छात्रा प्रीति ने 492/600 अंक लेकर यूनिवर्सिटी में पहला स्थान प्राप्त किया। प्रीति नें कहा कि सफलता के लिए मेहनत, टीचर्स और परिवार की सलाह और प्रतिबद्धता की जरूरत होती है। उन्होंने अपनी सफलता के लिए टीचर्स, परिवार, कड़ी मेहनत और रेग्युलर स्टडी को देती हैं। प्रीति ने सेल्फ स्टडी, स्मार्ट वर्क को अपनी सफलता का लक्ष्य बताया। अवनीत ने यूनिवर्सिटी में 476/600 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। अवनीत ने टीचर्स का धन्यवाद करते हुए कहा कि मैं यह पोजिशन अपने टीचर्स को समर्पित करती हूं, क्योंकि यह उन्हीं की मेहनत का नतीजा है। आकृति ने यूनिवर्सिटी में  472/600 अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। उन्होंने अपने टीचर्स और माता-पिता का धन्यवाद करते हुए कहा कि सेल्फ स्टडी और अपने लिए लॉयल रहना ही सफलता की सबसे बड़ी पूंजी है। प्रिंसीपल डा. एसके अरोड़ा, हेड ऑफ डिपार्टमेंट प्रो. राजीव ने इस उपलब्धि के लिए छात्र-छात्रों को बधाई दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App