तय रेट से ज्यादा पैसे वसूले, तो कड़ी कार्रवाई

श्रीआनंदपुर साहिब – डिप्टी कमिश्नर रूपनगर सोनाली गिरी द्वारा जिला समूह सहायक खुराक और सप्लाई अफसरों को निर्देश देते कोरोना वायरस के कारण फैलने वाली महामारी से  संबंधित सारे प्रबंध मुकम्मल करने के लिए कहा। उनके द्वारा समूह सहायक खुराक और सप्लाई अफसर को उनके अधीन क्षेत्र में हर एक पेट्रोल पंप पर 3000 लीटर डीजल और 2000 लीटर पेट्रोल रिजर्व रखने से संबंधी निर्देश दिए गए हैं। हरेक गैस एजेंसी के 100-100 भरे हुए सिलेंडर रिजर्व रखे जाने के लिए कहा गया है। राशन सामग्री के जरूरी प्रबंध के लिए सारे ब्लाकों में खाने-पीने की वस्तुएं रखने वाले होलसेलर, आटा चक्कियों के पास जरूरी वस्तुएं, राशन सामग्री का स्टाक रिजर्व रखवा लिया जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कहा कि सारे गैस एजेंसी और पेट्रोल पंप और करियाना होलसेलर के साथ मीटिंग भी कर ली जाए, ताकि ब्लैक मार्केटिंग न की जा सके और ब्लैक मार्केटिंग रोकने से संबंधी सख्त कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा निर्धारित किए गए वस्तुओं के सेलिंग प्राइस से ज्यादा यदि कोई होल्सेलर, दुकानदार और व्यापारी ज्यादा रेट पर वस्तुएं बेचता पाया जाए, तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए।