दिलवां-दियाड़ा-बडूही में गरीबों को बांटा खाना

बडूही – कोरोना महामारी फैलने के कारण लगे हुए कर्फ्यू के कारण हर जगह कामकाज बंद हैं। इस कारण सबसे ज्यादा मुश्किलों का सामना गरीब प्रवासियों को करना पड़ रहा हैं। ऐसे गरीब प्रवासियों की सेवा करने का बीड़ा प्रथम भारत आरक्षित वाहिनी बनगढ़ की महिमा कमांडेंट साक्षी वर्मा ने उठाया हैं।  जोकि खुद अपनी टीम को लेकर ऊना की सड़कों पर उतर गई हैं तथा ऐसे गरीब प्रवासियों को खाने के लिए राशन उपलब्ध करवा रही हैं। कमांडेंट साक्षी वर्मा के नेतृत्व में उनकी टीम ने दिलवां, दियाड़ा, बडूही, चरुडू में 50 परिवारों के 200 से अधिक गरीब प्रवासी लोगों को राशन उपलब्ध करवाकर इस मुश्किल घड़ी में उनका साथ दिया। रात दस बजे के करीब प्रथम भारत आरक्षित वाहिनी बनगढ़ द्वारा गरीब परिवारों की मदद के लिए जारी किए गए मोबाइल नंबर पर कॉल आई कि कुरियाला गांव में 50 के करीब गरीब प्रवासी परिवारों को मदद की जरूरत हैं। एक फोन कॉल पर ही महिला कमांडेंट अपनी टीम के साथ मदद के लिए निकल पड़ी और रात को 10ः30 बजे के करीब उन गरीब प्रवासी परिवारों को राशन देकर इस मुश्किल वक्त में उनकी मदद की।