दिल्ली हिंसा पर शरद पवार का मोदी सरकार पर हमला, बोले- चुनाव नहीं जीत सके तो यह करा दिया

By: Mar 1st, 2020 6:50 pm

मुंबई  – नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर दिल्ली में हुई हिंसा के बाद विपक्ष भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) समेत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को लगातार निशाने पर ले रहा है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के मुखिया शरद पवार ने मुंबई में रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि पिछले कुछ दिनों से राष्ट्रीय राजधानी जल रही है। केंद्र में शासन कर रही पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव नहीं जीत सकी तो सांप्रदायिकता को बढ़ावा देकर समाज को बांट दिया गया। बता दें कि दिल्ली हिंसा में अब तक 45 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 200 लोग घायल हैं। हर गुजरते दिन के साथ मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ता हुआ दिख रहा है। अस्पतालों भर्ती बहुत से ऐसे लोग मौत के मुंह में समाते जा रहे हैं, जो गंभीर रूप से घायल हैं। वहीं नालों और जले हुए घरों-गाड़ियों से भी शव बरामद हो रहे हैं।

NCP का यह ‘प्लान’
उधर, महाराष्ट्र की सत्ता से बेदखल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) बीएमसी चुनाव को लेकर लगातार रणनीति बनाने में जुटी है। उधर, महाराष्ट्र में गठबंधन वाली सरकार की सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि बीएमसी चुनाव में भी वे शिवसेना के साथ मिलकर उसका नंबर वन का दर्जा बरकरार रखेंगे। हालांकि, डेप्युटी सीएम अजित पवार ने यह भी कहा है कि नंबर दो पर एनसीपी को लाने के लिए जोरदार ढंग से कोशिश की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App