दूसरे चरण में ही जीतेंगे कोरोना से जंग

By: Mar 28th, 2020 12:20 am

चंबा – सदर विधायक पवन नैयर ने कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ जारी जंग में आहुति डालते हुए एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष को देने की बात कही है। उन्होंने साथ ही कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए उठाए जा रहे सुरक्षा कदमों के मद्देनजर लोगों को रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुओं की किल्लत न होने को लेकर हलके के हरेक बूथ से पांच कार्यकर्ता अन्नदान करेंगे। उन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश सरकार व प्रशासनिक कदमों को भी बेहतर बताया है। उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन भी कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए भारत सरकार के प्रयासों को सराहा चुका है। पवन नैयर ने कहा कि कोरोना वायरस जैसी विश्वव्यापी महामारी पर रोक लगाने में जनसहभागिता काफी अहम है। इसलिए लोगों को केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा जारी गाइडलाइनों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित बनाना होगा। उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि वे कर्फ्यू में ढील के दौरान आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें और लोगों की सुरक्षा में जुटे पुलिस कर्मियों के साथ बेवजह न उलझें। पवन नैयर ने कहा कि आज पूरा विश्व कोरोना वायरस जैसी महामारी के बढ़ते प्रकोप से चिंतित है। इस वायरस के संभावित खतरे को भांपते हुए ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया है। इसलिए अपनी और परिवार की सुरक्षा को देखते हुए लोगों को इस लॉकडाउन का पालन कर भारत में इस वायरस को दूसरे चरण में ही समाप्त करने में अपना योगदान देना होगा।

भूकंप के झटकों ने घर से बाहर निकाले लोग

चंबा। जिला में शुक्रवार को दोपहर बाद क्रमवार भूकंप के तीन झटकों ने लोगों को डरा कर रख दिया। भूकंप के झटकों से धरती को कांपता देख लोग बारिश के बीच घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के झटकों का केंद्र चंबा में जमीन से दस किलोमीटर नीचे बताया गया हैं। जानकारी के अनुसार, चंबा जिला में भूकंप का पहला झटका शुक्रवार शाम चार बजकर 31 मिनट पर आया। इसकी रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 3.0 आंकी गई। इसके बाद पांच बजकर ग्यारह मिनट पर भूकंप का दूसरा झटका महसूस किया। इस रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 3.6 रही। इसके बाद पांच बजकर 17 मिनट पर भूंकप के जोरदार झटके ने लोगों में दहशत भर दी। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते घरों में कैद लोगों की सांसें धरती को कांपता देख कुछ देर के लिए थम सी गईं। उधर, डीसी विवेक भाटिया ने बताया कि जिला में शुक्रवार को आए भूकंप के झटकों से किसी तरह के जान व माल के नुकसान की सूचना नहीं है। बहरहाल, चंबा जिला में शुक्रवार को आए भूकंप के तीन झटकों से लोग सहमकर रह गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App