देहाती क्षेत्रों को दवाइयों व राशन में मिलेगी छूट

By: Mar 30th, 2020 12:01 am

नंगल। कोरोना वायरस के कारण 22 मार्च को लगे जनता कर्फ्यू के उपरांत लगातार कर्फ्यू का सामना करते आ रहे उपमंडल नंगल के लोगों के लिए कोई  राहत की बात है। एसडीएम हरप्रीत सिंह अटवाल ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि लोगों को दवाई व राशन लेने में आ रहे दिक्कतों को देखते हुए मात्र देहाती क्षेत्रों में कर्फ्यू से ढील देते हुए दवाइयों व राशन की दुकानों को खोलने की बात कहते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में गांवों के सरपंचों को यह अधिकार दिए गए है कि वह लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उन्हे कर्फ्यू पास जारी कर सकें, लेकिन किसी गलतफहमी के कारण यह बात फैली की यह छूट शहरी क्षेत्रों में भी होगी। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में कोई दुकान नही खुलेगी मात्र होम डिलिवरी ही होगी, वह भी चुनिंदा दुकानों से।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App