दो और क्वारंटीन सेंटर

गगरेट  – कोरोना वायरस के खतरे के चलते घोषित लॉकडाउन के बावजूद पड़ोसी राज्यों से अपने घरों को भागने की जल्दी के बीच ऐसे लोगों को चौदह दिन तक प्रदेश की सीमाओं पर ही क्वारंटीन करने की केंद्र सरकार की सख्त हिदायत के बाद प्रशासन ने क्वारंटीन सेंटर की संख्या बढ़ाने के प्रयास तेज कर दिए हैं। इसी कड़ी के तहत राजकीय महाविद्यालय दौलतपुर चौक व डा. भीम राव अंबेडकर बहुतकनीकी संस्थान अंबोटा में नए  क्वारंटीन सेंटर बनाए गए हैं। पहले ही दिन रविवार को अंबोटा स्कूल में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर में निगरानी में रखे लोगों का आंकड़ा दो सौ बीस पहुंच गया, जबकि यहां दो सौ बेड का प्रबंध किया था और सोमवार यहां से 34 लोगों को नारी स्थित क्वारंटीन सेंटर में शिफ्ट करना पड़ा। सोमवार सुबह भी प्रदेश की सीमा आशादेवी पर पचास लोग और पहुंच गए, जिन्हें पंडोगा में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर में शिफ्ट किया गया। स्थिति को देखते हुए अब एसडीएम विनय मोदी ने राजकीय महाविद्यालय दौलतपुर चौक व बहुतकनीकी संस्थान अंबोटा को चयनित कर यहां क्वारंटीन सेंटर विकसित किए हैं। दौलतपुर चौक में सौ लोगों को रखने की व्यवस्था है, जबकि बहुतकनीकी संस्थान अंबोटा में साठ लोगों को रखा जा सकेगा।