धोनी को दो साल और खेलना चाहिए

By: Mar 31st, 2020 12:06 am

नई दिल्ली  – कोरोना महामारी के चलते इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें संस्करण को 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है। पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है। इस बात की बहुत कम संभावना है कि आईपीएल का यह सीजन खेला जाएगा। इसी के चलते एक बार फिर से महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। भारत के नए चीफ  सिलेक्टर सुनील जोशी और प्रमुख कोच रवि शास्त्री ने पहले ही इस बात का संकेत दे दिया था कि आईपीएल का यह सेशन आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए धोनी का रास्त तय करेगा, लेकिन आईपीएल के होने की संभावना अब धूमिल होती जा रही हैं। लिहाजा बहुत से लोगों की राय में धोनी का भविष्य अब अधर में है। 38 साल के महेंद्र सिंह इस मुद्दे पर अभी तक चुप हैं। ऐसे में पूर्व आस्ट्रेलिया के क्रिकेटर ब्रैड हॉग इस मामले को अलग नजरिए से देखते हैं। हॉग पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर फैन्स के सवालों के जवाब दे रहे हैं। ऐसे में जब एक फैन ने उनसे पूछा, यदि आईपीएल 2020 रद्द हो गया तो क्या धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। फैन के इस सवाल का जवाब देते हुए ब्रैड हॉग ने कहा, आप धोनी के भविष्य पर ज्यादा ध्यान मत दीजिए। उनके अब तक के करियर को एंज्वॉय कीजिए। मुझे नहीं लगता यदि आईपीएल 2020 रद्द हो जाता है तो धोनी संन्यास ले लेंगे। वह शांत रहकर अपनी आगे की रणनीति के बारे में सोचते हैं। उनका करियर काफी एंटरटेनिंग रहा है। मुझे लगता है अभी वह दो साल भारत के लिए और खेल सकते हैं और धमाका भी कर सकते हैं


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App