ध्यान दें…कब, कहां बिजली बंद

By: Mar 3rd, 2020 12:12 am

धर्मशाला- विद्युत उपमंडल नंबर दो अंतर्गत आते 11 केवी मंदल फीडर के तहत गांव मंदल, भड़वाल, कोहाला, मटौर, मसरेहड़, घियाना खुर्द, त्रैंबलू, ढगवार, खटेहड़, मनेड़, अपर बगली व आस-पड़ोस के गांवों में तीन मार्च को जरूरी रखरखाव के कार्य के चलते बिजली बंद रहेगी। इसके साथ ही चार मार्च को 11 केवी फीडर शिक्षा बोर्ड के तहत हाउसिंग बोर्ड कालोनी, एचपीसीए, टिक्का चेलियां, बीएड, डिग्री कालेज, एसएसबी कांप्लैक्स, अप्पर सकोह, मान फिलिंग स्टेशन चिलगाड़ी, आफिसर कालोनी चिलगाड़ी, सिविल लाइन, जवाहर नगर, शिक्ष बोर्ड, नरघोटा, कुनाल पत्थरी व आसपास के क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी। वहीं, पांच मार्च को 11 केवी बगली फीडर के तहत बगली, घणा, पुराना मटौर, अनसोली, पटोला, इच्छी, मस्तपुर, चैतडू, बनवाला, लोअर और अप्पर सकोह, पुलिस लाइन सकोह व आसपास के क्षेत्रों में विद्युत लाइनें की मेंटेनेंस के लिए बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। एसडीओ अमर सिंह कपूर ने लोगों से सहयोग की अपील की है।

सुल्याली 

सुल्याली सदवां फिडर 11 केवी लाइन की मरम्मत के चलते मंगलवार सुबह नौ से लेकर शाम पांच बजे तक बिजली बंद रहेगी।  सहायक विद्युत मंडल सुल्याली एसडीओ शंकर लाल व जेई रवि कुमार ने बताया कि  मंगलवार को 11 केवी लाइन का मरम्मत कार्य किया जाएगा । इसके अंतर्गत  सदवां, सुल्यालीच देवभराडी, सिबली, ठेहड़, कुखेड़ में पावर कट रहेगा।

बैजनाथ

 विद्युत उपमंडल चौबीन के अंतर्गत आने वाले गांव कुनीठारा, कुंशल,नौहरा, सुकारना, मालपट, चकोल  व तलाशन आदि गांवों में विद्युत आपूर्ति तीन मार्च को सुबह नौ बजे से कार्य समाप्ति तक बिजली बंद रहेगी। विद्युत उपमंडल चौबीन के सहायक अभियंता बलबीर सिंह राणा ने सभी से सहयोग की अपील की है

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App