नंगल में जानी कर्फ्यू समस्याएं

By: Mar 29th, 2020 12:01 am

विधानसभा अध्यक्ष राणा केपी सिंह बोले, दुख की घड़ी में हर वर्ग के साथ खड़ी है पंजाब सरकार

नंगल – कोरोना वायरस के उपरांत लगे कर्फ्यू में लोगों को पेश आ रही परेशानियों का जायजा लेने पंजाब विधान सभा के अध्यक्ष राणा केपी सिंह ने आज नंगल की दौरा कर गरीब व मजदूरों को हर संभव मदद का अश्वासन दिलाया। नंगल के मोहल्ला राजनगर के गुरुद्वारा सिंह सभा से क्षेत्र की समाजसेवी संस्थाओं द्वारा गरीब व मजदूर वर्ग के लिए शुरू किए गए लंगर का जायजा लेने के उपरांत राणा केपी सिंह ने उक्त समाजसेवी संस्थाओं को एहतियात के तौर पर लंगर वितरित करते व बनाते समय मास्क व दस्ताने पहन कर काम करने के लिए जागरूक किया और आपस में उचित दूरी बनाए रखने के लिए भी जागरूक किया। इस मौके पर बातचीत में राणा केपी सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार इस दुख की घड़ी में गरीब, मजदूरों व अन्य लोगों की मदद के लिए तैयार है और किसी को भी भूखा नहीं सोने दिया जाएगा। उन्होने कहा कि उन्होंने 20 लाख रुपए गरीब लोगों की मदद के लिए जारी किए हैं और अगर जरूरत हुई, तो और पैसे जारी किए जाएंगे। इस मौके पर जिला पुलिस प्रमुख स्वप्न शर्मा, डीएसपी यूसी चावला, थाना प्रभारी पवन चौधरी के अलावा अन्य कांग्रेसी नेता भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App