नंगल में मजदूरों को बांटा भोजन

By: Mar 31st, 2020 12:02 am

नंगल – नंगल नगर काउंसिल की ओर से समाज सेवी संस्थाओं, गुरुद्वारों, मंदिर कमेटियों की ओर से तैयार किए गए भोजन अपने अधिकारियों भूपिंदर सिंह, जेई चरण सिंह, जेई बलविंदर सिंह एसआई सुभाष सैणी इंस्पैक्टर व चंद्रेश द्वारा तैयार की गई टीमों के सहयोग से म्यूनिसीपल इंजीनियर विनय महाजन की अगवाई में पूरे शहर में जरूरतमंद परिवारों को हर रोज समय पर भोजन मुहैया करवाया जा रहा है। नगर काउंसिल नंगल की पूरी कोशिश है कि शहर में कोई भी गरीब/जरूरतमंद व्यक्ति भूखा न सोए। यह जानकारी कार्यकारी अधिकारी मनजिंदर सिंह की ओर से जारी प्रेस ब्यान में देते हुए बताया गया कि अगर कोई जरूरतमंद व्यक्ति को खाना नहीं मिल रहा वह म्युनिसीपल इंजीनियर विनय महाजन के नंबर 9815506666 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा नगर काउंसिल नंगल की ओर से हर रोज की तरह शहर के सभी 19 वार्डो में सोडियम हाइपोलोराइड की स्प्रे टीमों द्वारा की जा रही है। सफाई सेवकों की ओर से शहर की सफाई भी निरंतर की जा रही है और डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्र किया जा रहा है। इसके अलावा कोरोना से बचाव के लिए मास्क, दस्ताने आदि की वेस्ट को भी एकत्र किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि प्रयोग के बाद मास्क, दस्ताने आदि को घरेलू कूड़े में न फैंके, बल्कि इन्हें अलग तौर से रखे। उन्होंने यह भी अपील की कि सरकार के कफ्यू संबंधी जारी आदेशों व अन्य हिदायतों की पालना की जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App