नंगल में मदद को आगे आई संस्थाएं

By: Mar 28th, 2020 12:01 am

नंगल – चीन के उपरांत भारत के विभिन्न राज्यों में फैले कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार द्वारा देश भर में किए गए लॉकडाउन के कारण बंद पड़े समस्त बाजारों, बैंकों, औद्योगिक इकाई व अन्य विकास कार्यों के उपरांत दिहाड़ी दारों व गरीब लोगों की मदद के लिए विभिन्न्न समाजसेवी संस्थाओं के साथ-साथ प्रशासन भी हरकत में आ चुका है। कहीं ये समाजसेवी संस्थाएं लोगों को खाने का समान, राशन वितरित कर रही है, तो कहीं सेनिटाइज वितरित किए जा रहे है। इस क्रम में नंगल के निकटवर्ती गांव सुखसाल के सतलुज प्रेस क्लब द्वारा चौधरी धर्मपाल के नेतृत्व में लोगों को यहां सेनेटाइजर वितरित किए। वहीं, लोगों को इस महामारी से बचने हेतु घरों में ही रहने के लिए जागरूक करते हुए कहा कि इस वायरस से बचने का सबसे आसान ढंग यही है कि घर में रहे। आपस में दूरी बना के रखे और थोड़ी देर बाद हाथ जरूर धौएं। उधर, नंगल के निकटवर्ती गांव विभोर साहिब में भी समाजसेवी धर्मपाल बंगा के नेतृत्व में गरीब लोगों को राशन वितरित किया गया।इस मौके पर लंबड़दार पवन कुमार, अशीष व रतनचंद इत्यादि भी उपस्थित थे। उधर, समाजसेवी एडवोकेट अनुज ठाकुर, पूर्व पार्षद शिवानी जसवाल, सतनाम सिंह शेर के नेतृत्व में झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लगभग 300 परिवारों को प्रति दिन खाना बना कर वितरित किया जा रहा है और सुरक्षा के पूरे इंतजाम करते हुए यहां मास्क, दस्ताने पहने जा रहे है। वहीं, लंगर बरताने से पहले सभी को आपस में दूरी बना कर खड़े किया जा रहा है। फिलहाल कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सरकार का 21 दिन का बंद सफल हो रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App