नंगल में सफाई कर्मियों के ईपीएफ  फंड की हो जांच 

By: Mar 13th, 2020 12:02 am

नंगल – वार्ड नंबर 19 से महिला पार्षद शिवानी जसवाल ने देश के प्रधानमंत्री, केंद्र्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री, प्रदेश के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव पंजाब, प्रिंसीपल सचिव निकाय विभाग पंजाब व चंडीगढ़, डायरेक्टर निकाय विभाग, डिप्टी डायरेक्टर मिनी सचिवालय, मुख्य अभियंता निकाय विभाग, प्रोविडेंट फंड कमीश्रर चंडीगढ़ व उपायुक्त रूपनगर को एक पत्र लिख कर नंगल नगर कांउसिल में फैले कथित ईपीएफ फंड की जांच करवाने की मांग की है।  पत्रकारों से बात करते पार्षद शिवानी जसवाल ने कहा कि नंगल नगर काउंसिल में आउट सोर्सिज स्कीम के तहत काम करने वाले सफाई सेवकों को सोसायटियों व ठेकेदारों के माध्यम से जोन के अनुसार अस्टीमेट तैयार करने व पास करवाने के उपरांत लाखों रूपए खर्च कर रखा जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार की दिशा-निद्रेशों अुनसार यहां भी कर्मचारियों की संख्या कम हो ठेकेदारों सोसयाटियों द्वारा कर्मचारी सप्लाई किए जाते है और उन कर्मियों को वेतन लिंक के माध्यम से उनके खातों में भेजनी होती है, लेकिन नगर काउंसिल के अधिकारी कथित तौर पर सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए उन्हें वेतन का नगद भुगतान करने के साथ-साथ कर्मचारियों की कम संख्या को बढ़ा कर दिखाते है और बढ़े़ हुए कर्मियों के वेतन व ईपीएफ  सफाई सेवकों के खाते में ना डाल कर कथित तौर पर अपनी जेबे गर्म करने में लगे हुए है। इस से संबंधित उन्होंने सुचना के अधिकार के तहत नगर काउंसिल से जानकारी भी मांगी, लेकिन आज तक उन्हें जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App