नगरोटा में बच्चों ने कोरोना के लिए तोड़ दीं गुल्लकें

By: Mar 30th, 2020 12:06 am

नगरोटा बगवां  – विश्व व्यापी महामारी के दौर में उत्पन्न स्थिति से निपटने में जहां सरकारें और प्रशासन जी-जान से जुटा है, वहीं आम लोग भी मानवता पर गहराए संकट में अपना तन,  मन, धन, प्रभाव, पुरुषार्थ तथा समय अपने सामर्थ्य अनुसार जनहित में झोंकने को आगे आने शुरू हो गए हैं। कर्फ्यू की स्थिति में कोई भी व्यक्ति आभाव  में न रहे तथा जो अपने घरों परिवारों से दूर हैं, वे भी भूखे न रहें, इस दिशा में नगरोटा बगवां में आमजन भी अपने सहयोग के हाथ बड़ी मात्रा में आगे बढ़ाने लगे हैं। इस दौरान प्रशासन द्वारा खंड विकास कार्यालय में स्थापित आपदा नियंत्रण कक्ष में थोक में राशन सब्जियां पहुंच रही हैं, वहीं लोगों ने अपने बटुए के ढक्कन भी खोल दिए हैं। आंखें खोलने वाला मंजर तो तब देखने को मिला, जब रविवार को एक मोहल्ले के बच्चों और  महिलाओं ने इस मानवता को बचाने के लिए शुरू यज्ञ में अपनी आहुतियां सुनिश्चित करने के लिए अपनी गुल्लकें तक तोड़ दीं। उन्होंने स्थानीय विधायक को अपने जेब खर्चे की संग्रहित करीब 19 हजार 600 रुपए की धनराशि सौंपी। विधायक अरुण मेहरा ने नगरोटा बगवां की  जनभावनाओं को सलाम करते हुए सभी सहयोगियो का आभार व्यक्त किया तथा इस राशि को  बच्जों व महिलाओं की बड़ी भागीदारी करार दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App