नर्सरी टीचर्स ट्रेनिंग में अनु स्टेट टॉपर

By: Mar 3rd, 2020 12:01 am

बिलासपुर – ऑल इंडिया अर्ली चाइल्डहुड केयर एजुकेशन की ओर से घोषित नर्सरी टीचर्स ट्रेनिंग कोर्स के परिणाम में बिलासपुर की अनु कुमारी ने हिमाचल में पहला स्थान हासिल किया है। फर्स्ट पोजिशन हासिल करने के साथ ही अनु स्टेट टॉपर बन गई हैं। अनु का कहना है कि उनके जीवन का लक्ष्य प्रदेश के हर बच्चे को शिक्षित करना है। बहरहाल अनु ने यह ख्याति प्राप्ति कर बिलासपुर का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया है। अनु बिलासपुर के डाकघर जगातखाना के गांव टाली की निवासी हैं। इनके पति वीरेंद्र शर्मा बद्दी में कंसलटेंट है। अनु स्वारघाट के आदर्श पब्लिक स्कूल में नर्सरी टीचर हैं। बता दें कि वर्ष 2018-19 के नर्सरी टीचर्स ट्रेनिंग कोर्स में अनु को बेस्ट परफॉर्मेंस देने पर एआईईसीसीई द्वारा सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस दिया गया है। गत शुक्रवार को इन्हें यह सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है। इस सम्मान को प्राप्त करने के बाद अनु कुमारी का कहना है कि नर्सरी टीचर का काम बच्चे के संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास करने पर केंद्रित रहता है। इसमें बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए कार्य योजनाएं और पाठ तैयार करना शामिल है। उन्होंने कहा कि मूल रूप से नर्सरी टीचर अपने छात्रों के लिए घर से दूर एक घर जैसा माहौल बनाने के लिए जिम्मेदार होते हैं। उनके काम का सबसे महत्त्वपूर्ण हिस्सा है, बच्चे के व्यक्तित्व के महत्त्वपूर्ण पहलुओं को विकसित करना जैसे ज्ञान का विकास, बोलने की क्षमता तथा भाषा का विकास, शारीरिक विकास तथा सामाजिक तथा भावनात्मक विकास। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App