नवांशहर का पठलाव गांव सील

By: Mar 20th, 2020 12:02 am

नवांशहर – पंजाब में नवांशहर जिले के पठलावा गांव के कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज की वायरस से संक्रमित मरीज की मौत के बाद पूरे गांव को सील कर दिया गया है। गुरुवार को यहां प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना से मरने वाले की पहचान बलदेव सिंह (70)के रूप में की गई है। वह सात मार्च को इटली से जर्मन होते हुए आया था। वह कुछ दिन स्वस्थ रहा और कुछ दिन बाद उसे बुखार ,खांसी जुकाम की शिकायत होने लगी। उसके बाद उसे बंगा के अस्पताल में भर्ती कराया गया। गत मंगलवार को उसकी हालत बिगड़ने लगी और बुधवार तड़के उसकी मौत हो गई। डाक्टरों ने उसके ब्लड सेंपल लेकर उसका बुधवार को अंतिम संस्कार करा दिया। रक्त के नमूने पीजीआई चंडीगढ़ जांच के लिये भेज दिए गए, जिनकी रिपोर्ट में उसे संक्रमित पाया गया। कोरोना वायरस संक्रमण से पहली मौत की पुष्टि होने के बाद उस गांव को सील कर दिया है तथा परिजनों को स्वास्थ्य विभाग की टीम अपने साथ जांच के लिए ले आई है। उस व्यक्ति का इलाज करने वाले डाक्टर को भी आइसोलेशन में रखा गया है। बुधवार को सिविल अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में कोरोना के लक्षण वाले दो मरीज पहुंचे थे। डाक्टरों ने उन्हें घर में ही अलग रखने की सलाह देकर वापस भेज दिया गया। इन्हीं में से एक नवांशहर के बलदेव सिंह की घर में मौत हो गई। वीरवार को उसकी मेडिकल रिपोर्ट में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। यह जानकारी खुद सिविल सर्जन नवांशहर डा. राजिंदर भाटिया ने दी है। एहतियात बरतते हुए स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन ने गांव को सील कर दिया है। लोगों ने खुद को घरों में कैद कर लिया है। गांव की गलियों में सन्नाटा पसरा हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App