नहीं थमा कोरोना वायरस का कोहराम, चीन में 45 नए मामले, 5 लोगों की मौत

By: Mar 29th, 2020 2:38 pm

कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ा (फाइल फोटो)चीन में कोरोना वायरस के 45 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 5 और लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही चीन में रविवार सुबह तक कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,300 के पार हो गई है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक देश के नेशनल हेल्थ कमीशन (NHC) के अधिकारियों ने रविवार को बताया कि शनिवार को नए मामले हेनान प्रांत में सामने आए हैं. वहीं, हेल्थ कमीशन ने बताया कि पांचों मौत वायरस के केंद्र हुबेई में हुई हैं, जिसके बाद मृतकों की संख्या 3,300 के पार पहुंच गई है. चीन में रविवार सुबह तक 82 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मामलों की पुष्टि हो गई है. इसमें कोरोना वायरस की चपेट में आकर मरने वाले 33 हजार से ज्यादा लोग शामिल हैं. वहीं, 75 हजार 500 से ज्यादा मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हुए हैं. शनिवार तक हांगकांग में 4 मौत समेत 582 मामलों की पुष्टि हुई. वहीं मकाओ में 37 और ताइवान में दो मौत समेत 283 मामले सामने आए. वायरस के केंद्र रहे हुबेई प्रांत में कोरोना वायरस का प्रकोप धीरे-धीरे कम होने के बाद चीन ने 23 जनवरी से क्षेत्र में लागू लॉकडाउन में राहत देनी शुरू कर दी है. लेकिन देश में कोरोना वायरस का प्रकोप फिर से उभरने से रोकने के लिए चीन ने विदेशियों के लिए वीजा रद्द कर दिए हैं. अंतरराष्ट्रीय उड़ानें सीमित कर दी हैं और विदेशों से लौटने वाले लोगों को अलग रखा जा रहा है. बता दें कि दुनिया भर में अब तक 6 लाख 64 हजार से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं, जिसमें से 30 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1 लाख 40 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं.

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App