नहीं मान रही पुलिस

By: Mar 29th, 2020 12:20 am

शिमला में गैस कंपनी का डिलीवरी मैन पीटा,एसपी से शिकायत

शिमला – केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा कर्फ्यू के दौरान दिए गए निर्देशों की अनुपालना पुलिस नहीं कर रही है। हालांकि पुलिस का काम इस समय बेहद संजीदा है और आम आदमी को उसकी सहायता भी करनी चाहिए मगर नियमानुसार पुलिस अपना काम नहीं कर रही है। एसेंशियल सर्विसिज देने वाले लोगों को भी पुलिस द्वारा प्रताडि़त किया जा रहा है जिसके कई मामले सामने आ चुके हैं। शनिवार को शिमला में वेस्ट गैस कंपनी के डिलीवरी मैन को पुलिस द्वारा पीटा गया। वह भी तब जबकि वह लोगों को घर द्वार पर एलपीजी सिलेंडर की डिलीवरी करने जा रहा था। बाकायदा इस व्यक्ति ने पुलिस कर्मचारी को जिलाधीश द्वारा बनाया गया कर्फ्यू पास भी दिखाया मगर उसने एक ना सुनी और अपना हाथ उठा दिया। उसकी डंडों से पिटाई गई जिससे उसे कई जगह पर चोटें आई हैं। गैस एजेंसी के कर्मचारी का नाम वरिंद्र बताया जा रहा है जिसका मोबाइल फोन भी पुलिस ने तोड़ दिया। इस मामले को लेकर वेस्ट गैस सर्विस के प्रबंधक आदर्श सूद ने एसपी शिमला से शिकायत की है। उनका कहना है कि इसेंशियल सर्विसेज में गैस की सप्लाई करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि लोगों को एलपीजी सिलेंडर मिल सकें। बता दें कि रोजाना सप्लाई करने के लिए सरकार ने निर्देश दे रखे हैं और कहा है कि यह सेवाएं नहीं रूकेंगी। मगर पुलिस का इस तरह का अत्याचार सरकारी नियमों को धत्ता बता रहा है। उन्होंने आदर्श सूद ने तुरंत एसपी शिमला से इसपर कदम उठाने को कहा है वरना वह लोग सप्लाई लाइन को बंद कर देंगे जिससे फिर आम जनता को इसका नुकसान झेलना होगा। ऐसा होता है तो शिमला शहर में बेहद दिक्कत होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App