नालागढ़ में प्रशासन ने गठित की टॉस्क फोर्स

नालागढ़ – नोवल कोराना वायरस (कोविड-19) से निपटने के लिए उपमंडल प्रशासन ने जहां पु ता प्रबंध कर रखे है, वहीं टॉस्क फोर्स का गठन करके इन्हें पूरी तरह से तैयार कर लिया है। टॉस्क फोर्स की टीमें सुरक्षा सूट पहनकर पूरी तरह से मुस्तैद हो गई है और लोगों को घर द्वार पर ही सुविधाएं सुनिश्चित करवाने का प्रयास किया जा रहा है। इन सभी के दृष्टिगत तहसीलदार नालागढ़ ऋषभ शर्मा की अध्यक्षता में बैठक भी आयोजित हुई, जिसमें भविष्य की संभावनाओं को देखकर तैयारियों की रूपरेखा तैयार की गई। मिनी सचिवालय सभागार में आयोजित बैठक में प्रशासन की ओर से आवश्यक दिशानिर्देश भी जारी किए गए है। बैठक में भाई घनईया सेवा सोसायटी, गुरमत प्रचार ट्रस्ट, कबडडी एसोसिएशन, वुशु एसोसिएशन, जिला सेपक टाकरा एसोसिएशन, कृष्ण एजूकेशन सोसायटी, आनंद आईटीआई, सर्व हितकारी, पीजीआई लंगर सेवा सहित अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। तहसीलदार नालागढ़ ऋषभ शर्मा ने कहा कि कोविड-19 को लेकर नालागढ़ के संस्थाओं के साथ बैठक की गई, जिसमें निर्णय लिया गया है कि सूखे खाने के लिए फूड बैंक बनाया जाएगा। यहां से नालागढ़ में रह रहे सभी प्रवासियों के लिए सूखे खाने के पैकेट बनाकर वितरित किया जाएगा। इसके लिए भाई घनइया सेवा सोसायटी, गुरमत प्रचार ट्रस्ट जगातखाना में फूड बैंक बनाया गया है, जहां पर विभिन्न पंचायतों से एकत्रित होने वाले राशन को पैक किया जाएगा और जरूरत वाले स्थलों व लोगों तक पहुंचाया जाएगा। सभी पंचायतें एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने कहा कि उपमंडल प्रशासन कोरोना से निपटने के लिए पुख्ता प्रबंध कर चुका है और टॉस्क फोर्स गठित कर दी गई है। फूड बैंक, मोबाइल फूड वैन, मोबाइल हैल्थ सर्विस वैन आदि का प्रबंध कर लिया गया है और अब लोगों को घर द्वार पर ही सेवा उपलब्ध करवाई जाएगफे